Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कर्जत में 'साहो' की शूटिंग कर रही हैं श्रद्धा कपूर

कर्जत में 'साहो' की शूटिंग कर रही हैं श्रद्धा कपूर

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'साहो' की अगली शेड्यूल की शूटिंग महाराष्ट्र के कर्जत में कर रही हैं।

Written by: IANS
Updated : April 24, 2019 22:51 IST
श्रद्धा कपूर 
श्रद्धा कपूर 

मुंबई: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'साहो' की अगली शेड्यूल की शूटिंग महाराष्ट्र के कर्जत में कर रही हैं। श्रद्धा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने सफर के एक बूमेरांग वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "कर्जत टाइम! साहो।"

'साहो' में 'बाहुबली' स्टार अभिनेता प्रभास भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में एक साथ की जा रही है और यह फिल्म अखिल भारतीय अपील देने का वायदा करती है।

साहो

साहो

श्रद्धा और प्रभास के अलावा फिल्म में जैकी श्राफ, नील नीतिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, अरुण विजय और मुरली शर्मा भी अन्य कलाकारों संग नजर आएंगे। फिल्म के गानों को संगीत से सजाने का काम शंकर-एहसान-लॉय ने किया है और इसके गीतकार अमिताभ भट्टाचार्या हैं। फोटोग्राफी का निर्देशन करने के लिए मैडी अपनी सृजनशीलता का भरपूर उपयोग कर रहे हैं, इसकी एडिटिंग श्रीकर प्रसाद कर रहे हैं और साबू सिरिल प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे हैं।

यूवी प्रोडक्शन की इस फिल्म को टी-सीरिज प्रस्तुत करेंगे और एए फिल्म्स द्वारा इसका हिंदी वितरण किया जाएगा।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का दूसरा गाना 'Mumbai Dilli Di Kudiyaan' हुआ रिलीज, देखें

अगर टीवी पर नहीं देख पाए PM Modi का पर्सनल इंटरव्यू, तो यहां देखिए, हो जाएंगे इमोशनल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement