Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अधिवी शेष स्टारर 'मेजर' की शूटिंग जुलाई से होगी शुरू

अधिवी शेष स्टारर 'मेजर' की शूटिंग जुलाई से होगी शुरू

लॉकडाउन के चलते 'मेजर' की शूटिंग को स्थगित कर दिया गया था। फिल्म के कुछ हिस्सों को फिल्माया जाना अभी बाकी है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 19, 2021 19:52 IST
अधिवी शेष स्टारर 'मेजर' की शूटिंग जुलाई से होगी शुरू
Image Source : INSTAGRAM अधिवी शेष स्टारर 'मेजर' की शूटिंग जुलाई से होगी शुरू

हैदराबाद: तेलुगू अभिनेता अधिवी शेष ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को सूचित किया कि उनकी अगली बहुभाषी फिल्म 'मेजर' की शूटिंग जुलाई से दोबारा शुरू होगी। यह फिल्म हिंदी और तेलुगू में रिलीज होगी और इसे मलयालम में डब किया जाएगा। यह भारतीय सेना में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारित है, जिन्होंने 26/11 के आतंकी हमले में अपना बलिदान दिया था। शेष फिल्म में मेजर की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के माध्यम से तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू एक प्रोड्यूसर के रूप में अपना डेब्यू करेंगे।

फिल्म के निर्माताओं में से एक शरथ चंद्र के साथ अपनी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए उन्होंने हिमाचल प्रदेश के चितकुल में पिछले साल शूटिंग करने के अपने अनुभव को याद किया।

शिल्पा शेट्टी ने बताया महामारी के दौरान फिजिकल और मेंटल हेल्थ को कैसे स्ट्रॉन्ग करेगा योग

अभिनेता ने लिखा, "जब हमने पिछले साल चितकुल में हैशटैगमेजरदफिल्म की शूटिंग शुरू की थी, उस वक्त इतना ठंडा नहीं था। इस दौरान कई शानदार लोग मिले, खूबसूरत नजारे देखने को मिले, जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। जुलाई में शूटिंग को दोबारा शुरू किए जाने का अब और इंतजार नहीं कर सकता। हैशटैगमेजरसंदीपउन्नीकृष्णन की जिंदगी से प्रेरित एक शानदार कहानी।"

मिल्खा सिंह को याद कर इमोशनल हुए फरहान अख्तर, पर्दे पर निभाया था 'फ्लाइंग सिख' का किरदार

लॉकडाउन के चलते 'मेजर' की शूटिंग को स्थगित कर दिया गया था। फिल्म के कुछ हिस्सों को फिल्माया जाना अभी बाकी है। शशि किरण टिक्का द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले 2 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अभी रिलीज करने की नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement