Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत ने फिल्म 'पंगा' शूटिंग शुरु की, शुरु होगी ऋचा चड्ढा सहित इन सितारों के बीच जंग

कंगना रनौत ने फिल्म 'पंगा' शूटिंग शुरु की, शुरु होगी ऋचा चड्ढा सहित इन सितारों के बीच जंग

अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' की शूटिंग रविवार से शुरू हो गई। फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए तिवारी ने लिखा, "सीधे रास्ते में सपनों की ओर।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : November 11, 2018 23:39 IST
Kangana Ranaut
Image Source : TWITTER/ASHWINY IYER Kangana Ranaut

नई दिल्ली:  अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' की शूटिंग रविवार से शुरू हो गई। फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए तिवारी ने लिखा, "सीधे रास्ते में सपनों की ओर।

फिल्म की कहानी कबड्डी खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और जस्सी गिल जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।

फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भोपाल में हो रही है।

यह पहला मौका है जब कंगना, रिचा, जस्सी और नीना गुप्ता किसी फिल्म में साथ काम करेंगे। अश्विनी तिवारी 'नील बट्टे सन्नाटा' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं।

'पंगा' को लेकर फिल्म की पूरी टीम काफी एक्साइटेड है। कंगना इन दिनों 'मणिकर्णिका' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी दौरान खबरें आई कि कंगना का झगड़ा फिल्म के निर्देशक कृष के साथ हो गया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement