नई दिल्ली: सोनू सूद की हाल ही में फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के लुक की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, रॉयल अवतार में सोनू सूद काफी अच्छे लग रहे थे और लोगों को उम्मीद थी कि वो एक अच्छे और मजबूत रोल में होंगे। लेकिन यह खबर आपको निराश कर देगी, खबर है कि सोनू सूद इस फिल्म से बाहर हो चुके हैं। इसका इल्जाम कंगना रनौत के सिर पर आया है। दरअसल कंगना के साथ उन्हें फिल्म के कुछ सीन रीशूट करने को कहा गया, यह सीन कंगना के कहने पर बदले गए थे। सोनू सूद रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने दाढ़ी बढ़ाई है और उनसे दोबारा ‘मणिकर्णिका’ के शूट के लिए क्लीन शेव करने को कहा गया है।
स्पॉटबॉय में छपी खबर में लिखा है कि सोनू से जुड़े एक सूत्र कहा कहना है कि सोनू अपने काम को लेकर काफी कमिटेड रहते हैं। उन्होंने जो डेट मणिकर्णिका को दी थी उसमें उन्होंने उसकी शूटिंग की। अब उनसे दोबारा शूट करने को कहा जा रहा है। उन्हें इस बारे में पहले जानकारी दी नहीं गई, किसी भी कलाकार के लिए एक ही सीन को अलग तरीके से रीशूट करना संभव नहीं है, वो भी तब जब बिल्कुल लास्ट मिनट में सीन बदले गए हों।
सोनू के स्पोकपर्सन के मुताबिक- ‘’सोनू बहुत प्रोफेशनल हैं, और अपने काम को लेकर कमिटेड हैं। मणिकर्णिका के डायरेक्टर को सोनू ने अपनी नई फिल्म और डेट के बारे में बताया था। इस तरह की मांग करना प्रोफेशनल नहीं है। सोनू ने ‘मणिकर्णिका’ की टीम को बधाई दी है।‘’