Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shocking Bollywood Facts: बॉलीवुड से जुड़ी ये अनोखी बातें नहीं जानते होंगे आप!

Shocking Bollywood Facts: बॉलीवुड से जुड़ी ये अनोखी बातें नहीं जानते होंगे आप!

Shocking Bollywood Facts: बॉलीवुड से जुड़ी आज हम आपको वो तमाम इंट्रेस्टिंग बातें बताने जा रहे हैं, जिससे आप शायद अब तक अन्जान हों।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : May 13, 2019 12:18 IST
Shocking Bollywood Facts
Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts: बॉलीवुड अपने आप में एक अलग दुनिया है। इस फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सारी शॉकिंग बातें हैं जो आप नहीं जानते होंगे। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी ही दिलचस्प बॉलीवुड की इनसाइड न्यूज के बारे में बताते हैं जिससे आप पूरी तरह अंजान होंगे। क्या आप जानते हैं-

Related Stories

नेहा धूपिया के कुछ बाल जन्म से ही सफेद हैं और वो इन्हें कभी कलर नहीं कराती हैं। नेहा बालों को लेकर थोड़ी अंधविश्वासी हैं।​

नेहा धूपिया ने जब अंगद बेदी से शादी की उस वक्त वो तीन महीने की प्रेगनेंट थीं।​

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से कभी नहीं मिलीं। हालांकि उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान से करीना की अच्छी बॉन्डिंग है।

करीना कपूर सैफ की पहली शादी में पहुंची थी उस वक्त वो सिर्फ 10 साल की थीं।

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत शाहिद की एक्स गर्लफ्रेंड करीना की स्टेपडॉटर सारा अली खान से एक साल छोटी हैं।

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

रणबीर कपूर इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक को भी डेट कर चुके हैं। उस वक्त दोनों टीन एज में थे।

सलमान खान की बहन अर्पिता खान और अर्जुन कपूर सीरियस रिलेशनशिप में रह चुके हैं। इस वक्त अर्जुन सलमान के भाई अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका को डेट कर रहे हैं। 

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

अक्षय कुमार पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए और दिल्ली के चांदनी चौक में पले बढ़ें। हालांकि उनके पास कनाडा की सिटिजनशिप है।

Shocking Bollywood Facts

Image Source : INSTAGRAM
Shocking Bollywood Facts

अमिताभ बच्चन विग पहनते हैं।

श्रीदेवी को बुढ़ापे से डर लगता था वो मिडलाइफ क्राइसिस से जूझ रही थीं।

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

ऐश्वर्या राय बच्चन मांगलिक हैं। अभिषेक से शादी करने से पहले ऐश की शादी पेड़ से कराई गई थी।

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

मान्यता दत्त संजय दत्त से शादी करने से पहली बी-सी ग्रेड की फिल्मों में काम करती थीं। संजय ने शादी के बाद उनकी एक फिल्म की सारी सीडी और राइट खरीद लिए थे और ये सुनिश्चित किया कि कहीं से भी ये फिल्म किसी के सामने ना आए।

सोनाक्षी सिन्हा का चेहरा शत्रुघन सिन्हा की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी रीना रॉय से काफी मिलता है।

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

अमीषा पटेल के मुताबिक उनके पिता ने उनके 12 करोड़ उनसे लूट लिए।

सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल सुष्मिता से 16 साल छोटे हैं।

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

जान्हवी कपूर अपने माता-पिता बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी के तीन महीने बाद ही पैदा हो गई थीं। 

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

रणबीर कपूर जब 15 साल के थे उस वक्त उनकी याद्दाश्त चली गई थी और उन्हें पिछली कोई भी बात याद नहीं रही।

रणबीर कपूर चेन स्मोकर थे, वो इस आदत से छुटकारा पाना चाहते थे इस वजह वो जर्मनी ट्रीटमेंट के लिए भी गए थे। अब उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है।

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

आमिर खान अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं। अमिताभ के कहने पर ही आमिर खान ने ट्विटर ज्वाइन किया था। 

अमिताभ बच्चन अपने दोनों हाथों से लिख सकते हैं। क्योंकि वो ambidextrous हैं। 

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

इरफान खान एक्टर बनने से पहले एसी रिपेयर करने का काम किया करते थे।

विक्की डोनर में काम करने से पहले आयुष्मान खुराना अपनी रियल लाइफ में भी स्पर्म डोनेट कर चुके हैं। 

सलमान खान के पास कोई निजी ई-मेल आईडी नहीं है।

Shocking Bollywood Facts

Image Source : INSTAGRAM
Shocking Bollywood Facts

शाहरुख खान को आईसक्रीम खाना पसंद नहीं है।

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख जिस ब्लैक लेदर जैकेट में दिखाई देते हैं, वो जैकेट उदय चोपड़ा की थी जिसे उन्होंने कैलिफोर्निया के हार्ले डेविडसन स्टोर से खरीदी थी, जो उस वक्त 400 डॉलर की थी।

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

दीपिका पादुकोण ने अनुपम खेर से एक्टिंग सीखी है। दीपिका ने जिस इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सीखी थी वो अनुपम खेर का है।

पंकज त्रिपाठी की पहली फिल्म ऋतिक रोशन के साथ लक्ष्य थी। उन्होंने इस बारे में कई इंटरव्यू भी दे दिए, लेकिन जब वो फिल्म रिलीज हुई तो उन्होंने देखा कि वो हिस्सा एडिट कर दिया गया और वो फिल्म में थे ही नहीं।

आमिर खान की फिल्म लगान पहली ऐसी फिल्म थी जो चाइना में रिलीज हुई। साथ ही ये बॉलीवुड की ऐसी फिल्म भी है जिसमें सबसे ज्यादा ब्रिटिश एक्टर्स ने काम किया है।

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

धर्मेंद्र के दो परिवार हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर से सनी देओल और बॉबी देओल हुए और हेमा मालिनी से दो बेटियां ईशा और अहाना हुईं। सनी-बॉबी अपने पिता से तो बहुत क्लोज हैं लेकिन हेमा के परिवार से वो दोनों बिल्कुल मतलब नहीं रखते हैं। यहां तक कि दोनों अपनी हाफ सिस्टर ईशा और अहाना की शादी में भी नहीं नजर आएं।

शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने लाइट ब्यॉज को पैसे दिए थे जिससे वो शॉट के दौरान गलती करें और उन्हें हेमा मालिनी को बार-बार गले लगाने का मौका मिले।

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

1990 तक अमिताभ एकलौते ऐसे स्टार थे जिनकी फीस करोड़ों में थी।

13 साल की उम्र में श्रीदेवी ने एक फिल्म में रजनीकांत की सौतेली मां का रोल किया था।

Rendezvous with Simi Grewal’ में अक्षय खन्ना ने खुलासा किया कि वो जयललिता को डेट करना चाहते थे।

अभिनेता आमिर खान मशहूर लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी अबुल कलाम आजाद के परपोते हैं। उन्हीं के नाम पर आमिर ने अपने बेटे का नाम आजाद रखा है।

Shocking Bollywood Facts

Shocking Bollywood Facts

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement