मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान की दोस्ती से तो हर कोई वाकिफ होगा। उनके चाहने वालों की भी कमी नहीं है। सलमान के फैंस न सिर्फ भारत में बल्कि में पूरी दुनिया में मौजूद हैं वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करें तो वह भी सलमान की दोस्ती से अंजान नहीं है। इन दिनों कॉमेडी शो 'मजाक मजाक में' में निर्णायक की भूमिका निभा रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सलमान संग अपनी खास दोस्ती के बारे में जिक्र किया है। उन्होंने हाल ही में बताया कि वह जब भी भारत आते हैं, तो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के परिवार से मुलाकात करने के लिए उनके घर जरूर जाते हैं।
इसे भी पढ़े:-
- सलमान खान ने किया 'रुस्तम' का समर्थन
- सलमान करेंगे इस खान को रिप्लेस, अब विलेन बनने की तैयारी में ‘सुल्तान’!
- यूपी के इस अखाड़े में कुश्ती से पहले सलमान को पूजते हैं पहलवान
शोएब ने कहा, "जब भी मैं भारत में होता हूं तो अक्सर सलमान खान के घर जाता हूं। मैं सलमान से नहीं, बल्कि उनके माता-पिता से मिलने जाता हूं। वह अद्भुत व्यक्ति हैं और मैं हमेशा से सलमान और उनके भाई का प्रशंसक हूं कि वे अपने माता-पिता का कितना सम्मान करते हैं।" शोएब ने कहा, "उनसे मिलने कोई भी जाता है, वह उनका खुशी से स्वागत करते हैं। वे काफी मददगार और महान लोग हैं।"
'मजाक मजाक में' का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होता है।
सलमान खान पिछले दिनों रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से काफी सराहना हासिल हुई है। फिल्म में सलमान के अभिनय को भी खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सलमान एक पहलवान का किरदार निभाते हुए नजर आए है। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में दिखी हैं। फिल्म में वह भी एक पहलवान का किरदार निभाती हुआ नजर आई हैं।