Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राष्ट्रीय पुरस्कार की हकदार थी 'शिवाय': अजय देवगन

राष्ट्रीय पुरस्कार की हकदार थी 'शिवाय': अजय देवगन

बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार अजय देवगन को उनके प्रोडक्शन और निर्देशन में बनी फिल्म ‘शिवाय’ को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने की घोषणा हुई है।

India TV Entertainment Desk
Updated : April 08, 2017 9:56 IST
1
Image Source : PTI 1

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार अजय देवगन को उनके प्रोडक्शन और निर्देशन में बनी फिल्म ‘शिवाय’ को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने की घोषणा हुई है।

अजय देवगन इस अवॉर्ड से बेहद खुश हैं, क्योंकि अजय देवगन के लिए यह फिल्म उनका सपना थी। अजय देवगन पहले निर्देशक बनना चाहते थे लेकिन किस्मत ने उन्हें हीरो बना दिया। निर्देशक बनने की कसक अजय ने ‘शिवाय’ से पूरी की। अब इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की घोषणा हो गई तो अजय खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

अजय ने एक बयान में कहा है कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है। अजय ने कहा, “मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म ‘शिवाय’ को बेस्ट सीन इफेक्ट्स के लिए प्रतिष्ठित 64वां राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है।”

उन्होंने कहा, “नवीन और पूरी टीम को बधाई. मैं सम्मानीय निर्णायक मंडल का आभारी हूं, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मैं इस फैसले से बिल्कुल हैरान नहीं हूं. यह फिल्म इस जीत की हकदार थी.”

यह फिल्म पिछले साल दीवाली पर करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के साथ रिलीज हुई थी।

इसे भी पढ़ें:

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement