Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रेत में आउटडोर शूटिंग की वजह से बीमार पड़ी नायरा!

रेत में आउटडोर शूटिंग की वजह से बीमार पड़ी नायरा!

नायरा यानी की शिवांगी जोशी तो लगातार आउटडोर लोकेशन शूट की वजह से बीमार पड़ गईं...

India TV Entertainment Desk
Updated : March 09, 2017 11:17 IST
MOHSIN SHIVANGI
MOHSIN SHIVANGI

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा और कार्तिक की शादी की रस्में धूम-धाम से हो रही हैं। शो मेकर्स शादी को रॉयल दिखाने के लिए राजस्थान के बीकानेर में सीरियल की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन सीरियल की कास्ट जिस होटल में ठहरी है वहां से शूटिंग लोकेशन 5 घंटे की दूरी पर है। ऊपर से गर्मी के मौसम में रेत में आउटडोर शूटिंग करने से सीरियल की कास्ट परेशान हो गई है। नायरा यानी की शिवांगी जोशी तो लगातार आउटडोर लोकेशन शूट की वजह से बीमार पड़ गईं और उन्हें तुरंत मुंबई भेजा गया। सीरियल में कार्तिक की मां का रोल निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान भी बीमार पड़ गई हैं। हालांकि लीड रोल में होने की वजह से शिवांगी रविवार से फिर शूटिंग शुरू कर देंगी। वैसे भी सीरियल में इस वक्त नायरा-कार्तिक की शादी का सीन चल रहा है और शिवांगी के बिना शो की शूटिंग होना नामुमकिन ही है।

KAYRA
KAYRA

बीकानेर के लालगढ़ पैलेस में चल रही सीरियल की शूटिंग में ज्यादातर फंक्शन का शूट पूरा हो गया है। सीरियल में नया ट्विस्ट तब आएगा जब कार्तिक की जगह गलत दूल्हा बारात लेकर पहुंच जाएगा। लेकिन ऊंट से बारात लेकर आ रहे कार्तिक जी सही वक्त पर परिस्थियों को संभाल लेंगे। गोयनका परिवार और सिंघानिया परिवार के बीच एक गाना भी फिल्माया गया है, जिसमें दोनों परिवार के लोग एकसाथ डांस करते दिखाई देंगे।

KAYRA

KAYRA

उसके बाद नैतिक और नायरा के बीच भी कुछ भावुक सीन भी होंगे। जिसमें नायरा और नैतिक अक्षरा को याद करके इमोशनल होंगे। बीकानेर में इन सभी सीन की शूटिंग पूरी हो गई है। बस फेरों और शादी की रस्मों की शूटिंग होनी बाकी है। नायरा आज से शूटिंग कर देंगी और शूटिंग खत्म होते ही टीम वापस मुंबई रवाना हो जाएगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement