Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. योगी आदित्यनाथ पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद शिरीष कुंदर ने मांगी माफी

योगी आदित्यनाथ पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद शिरीष कुंदर ने मांगी माफी

शिरीष कुंदर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रह हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई। हालांकि...

India TV Entertainment Desk
Published : March 26, 2017 8:58 IST
shirish
shirish

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार फराह खान के पति निर्माता शिरीष कुंदर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रह हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई। हालांकि उन्होंने अब सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है। शिरीष ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, “मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था।“ अयोध्या के ठाकुरद्वारा ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार तिवारी की शिकायत पर कल लखनऊ में फिल्म निर्माता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

शिरीष ने लगातार कई ट्वीट में लिखा था, “किसी गुंडे को राजकाज सौंपकर यह उम्मीद करना कि वह दंगे करना बंद कर देगा ठीक वैसा ही है जैसे किसी बलात्कारी को बलात्कार की इलाजत दे कर यह उम्मीद करना कि वह बलात्कार नहीं करेगा। ये ट्वीट अब हटा दिए गए हैं।“

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, “एक गुंडे को मुख्यमंत्री बनाना सही है तो दाऊद को सीबीआई निदेशक और माल्या को आरबीआई गवर्नर बनाया जा सकता है।“ शिरीष के इन ट्वीट्स के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement