Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब इस चीज की ब्रांड एम्बेसडर बनीं शिल्पा शेट्टी

अब इस चीज की ब्रांड एम्बेसडर बनीं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ वक्त से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आ रही हैं। लेकिन वह अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी चल रही हैं। हाल ही में उन्हें अब एसआरएल डायग्नॉस्टिक्स की ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। इस डायग्नॉस्टिक्स संस्था ने ब्रैंड 'एसआरएल केयर' के तहत एक नए निवारक स्वास्थ्य जांच का मंच तैयार किया है

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 25, 2018 9:49 IST
Shilpa Shetty
Shilpa Shetty

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ वक्त से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आ रही हैं। लेकिन वह अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी चल रही हैं। हाल ही में उन्हें अब एसआरएल डायग्नॉस्टिक्स की ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। इस डायग्नॉस्टिक्स संस्था ने ब्रैंड 'एसआरएल केयर' के तहत एक नए निवारक स्वास्थ्य जांच का मंच तैयार किया है। इसके तहत पूरे शरीर की जांच के लिए व्यापक और अनुकूलित सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर एसआरएल डायग्नॉस्टिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरिंदम हल्दर ने कहा, "पिछले 23 वर्षो से एसआरएल का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य के लिए असाधारण तरीकों से लोगों की मदद करने पर केंद्रित रहा है।

उन्होंने आगे कहा, “इस प्रतिबद्धता का मतलब है कि हम अत्यधिक प्रशिक्षित कर्मचारियों और ग्राहक केंद्रित सेवाओं के साथ प्रौद्योगिकी में विकास लाने का प्रयास करते हैं।" वहीं दूसरी ओर शिल्पा का कहना है कि वह हमेशा से प्रीवेंटिव हेल्थकेयर पर विश्वास रखती आई हैं।

उन्होंने कहा, "मैं नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य जांच करवाती हूं। एसआरएल केयर की कोशिश लोगों की मानसिकता को निरोधक स्वास्थ्य देखभाल में बदलने की है। इसके साथ ही उसकी कोशिश रोगों के प्रसार को कम करने की भी है, ताकि लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिल सके।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement