मुंबई: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। अपनी खूबसूरती और फिटनेस की वजह से वो चर्चा में रहती हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने Human Of Bombay में अपनी कहानी शेयर की। शिल्पा शेट्टी ने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे उन्हें कई बार प्रोड्यूसर बेवजह फिल्म से निकाल देते थे।
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं डार्क, लंबी और पतली बच्ची थी। ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद मैं पापा के साथ काम करने लगी थी। हालांकि मैं कुछ अलग करना चाहती थी। शिल्पा ने बताया कि वो बॉलीवुड में बाय चांस आ गई थीं। 'बाजीगर' से डेब्यू करने वाली शिल्पा शेट्टी ने बताया कि एक बार मजाक मजाक में उन्होंने एक फैशन शो में हिस्सा लिया, यहां उनकी मुलाकात एक फोटोग्राफर से हुई वो उनकी तस्वीर लेना चाहता था, फोटोग्राफर ने उम्मीद से भी ज्यादा अच्छी तस्वीर ली। इन शानदार तस्वीरों ने शिल्पा के लिए मॉडलिंग की राह खोली।
शिल्पा ने कहा कि उनके लिए यह राह इतनी आसान भी नहीं थी। 17 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उस वक्त उन्होंने दुनिया नहीं देखी थी ना ही जिंदगी के बारे में वो ज्यादा कुछ समझती थीं। शिल्पा ने बताया कि उन्हें उस वक्त हिंदी भी नहीं आती थी। कैमरे के सामने जाने से डर लगता था। शिल्पा ने बताया कि मैं उस जगह पहुंच गई थी जहां कुछ फिल्मों के बाद मुझे काम मिलना बंद हो गया था। मैंने बहुत कोशिश की लेकिन मुझे लगा मैं पीछे की तरफ जा रही हूं। कई प्रोड्यूसर्स मुझे फिल्मों से बाहर निकाल देते थे। पूरा ब्रह्मांड ही मेरे फेवर में नहीं थी। मुझे कोशिश करना था जो मैंने की और मैंने कभी हार नहीं मानी।
शिल्पा ने कहा इसके बाद मैं बिग ब्रदर में पहुंची। यहां मेरे लिए कुछ अलग करने का मौका था और खुद को साबित करने का। मुझे रंग की वजह से कई बार नीचा दिखाने की कोशिश यहां भी हुई। लेकिन मैं जीती। जब मैं जीती तो लोग कहने लगे तुमने हमें गर्वांवित कर दिया। तब मुझे एहसास हुआ कि जितनी मेहनत मैंने की वो सफल हुई। आज मैं एक स्ट्रॉन्ग स्वतंत्र औरत हूं, एक प्राउड एक्टर हूं, एक पत्नी और एक मां हूं।
बता दें, शिल्पा आखिरी बार फिल्म 'अपने' में नजर आई थीं। शिल्पा फिलहाल Super Dancer Chapter 3 में जज की भूमिका में नजर आती हैं। बच्चों के साथ अक्सर शिल्पा तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
इसे भी पढ़ें-
Happy Birthday Jr NTR: जानिए क्या है जूनियर एनटीआर का असली नाम, और कैसे पड़ा ये नाम?
Cannes 2019: अपने कांस लुक में हुमा को 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' की आई याद