Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शिल्पा शेट्टी ने 'धड़कन' को-स्टार सुनील शेट्टी संग शेयर की ऐसी तस्वीर, यूजर्स पूछ रहे - 'राम कहां है?'

शिल्पा शेट्टी ने 'धड़कन' को-स्टार सुनील शेट्टी संग शेयर की ऐसी तस्वीर, यूजर्स पूछ रहे - 'राम कहां है?'

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक पोस्ट किया है जो चर्चा में है। ऐसा इसलिए क्योंकि शिल्पा के इस पोस्ट में फिल्म 'धड़कन' का जिक्र हुआ है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 17, 2021 18:42 IST
Chhabra, Shilpa Shetty and Suniel Shetty
Image Source : INSTAGRAM/SHILPA SHETTY Chhabra, Shilpa Shetty and Suniel Shetty

फिल्म 'धड़कन' में देव, अंजलि और राम के किरदार ऐसे फेमस हुए थे कि नाम आज भी लोगों की जुबान पर रह गए हैं। हाल की में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक पोस्ट किया है जो चर्चा में है। ऐसा इसलिए क्योंकि शिल्पा के इस पोस्ट में फिल्म 'धड़कन' का जिक्र हुआ है। 

श्वेता बच्चन को ट्रोल कर रहे थे यूजर, नव्या ने यूं दिया करारा जवाब

शिल्पा शेट्टी ने सुनील शेट्टी और अपने एक और करीबी दोस्त छाबड़ा के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ शिल्पा ने जो कैप्शन डाला है उसने हलचल मचा दी है। शिल्पा ने पोस्ट में लिखा- 'देव, अंजलि और छाबड़ा...पुराने दोस्त नई धड़कन।' शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट के बाद यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट कर पूछ रहे हैं कि आखिर राम कहां है?

Dhadkan Film poster

Image Source : TWITTER/KAMAL
Dhadkan Film poster 

विकास नाम के एक यूजर ने लिखा- 'राम जी को बुलाना था ना।' रहमान नाम के दूसरे यूजर ने लिखा- 'अक्षय सर मिसिंग है।'  जबकि शरबिना नाम की यूजर ने लिखा- 'राम कहां है?'

शिल्पा के इस पोस्ट से यूजर्स के बीच फिल्म 'धड़कन' के दूसरे पार्ट आने की खबरों ने जोर पकड़ा है। यहां तक कि एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करके लिखा-  'हमें धड़कन पार्ट 2 चाहिए।' 

करीना कपूर की ननद के पोस्ट से बढ़ी फैंस की बेचैनी, पूछा: फिर बेटा हुआ क्या?

इतना ही नहीं शरबिना नाम की यूजर ने तो फिल्म 'धड़कन' के मशहूर डायलॉग को ही लिख दिया। शरबिना ने लिखा- 'मैं तुम्हें भूल जाऊं ये होगा नहीं और तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगी।' 

शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट को उनकी फिल्म 'धड़कन' के रीमेक के हिंट से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि 'धड़कन' के रीमेक को लेकर ना तो एक्ट्रेस और ना ही फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है। 

आपको बता दें, 'धड़कन' फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। इसमें शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार लीड रोल में थे जबकि महिला चौधरी कैमियो में थीं। इस फिल्म को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था। उस वक्त इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement