Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Super Dancer 4 में शिल्पा शेट्टी ने किया शेयर, गाना नहीं गा पाते हैं उनके पति राज कुंद्रा

Super Dancer 4 में शिल्पा शेट्टी ने किया शेयर, गाना नहीं गा पाते हैं उनके पति राज कुंद्रा

यह किस्सा 'सुपर डांसर : चैप्टर 4' के सेट का है, जिसमें शिल्पा बतौर जज की भूमिका में हैं। इसके एक आगामी एपिसोड में मशहूर गायक कुमार सानू को गेस्ट जज के तौर पर देखा जाएगा और इसी एपिसोड में शिल्पा यह कहती हुई नजर आएंगी कि उनके पति राज कुंद्रा को गाना गाना नहीं आता है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 17, 2021 18:34 IST
शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा shilpa shetty raj kundra
Image Source : INSTAGRAM/SHILPA SHETTY शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा

मुंबई: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक रिएलिटी टीवी शो के सेट पर यह कहा कि उनके पति गाना नहीं गा सकते हैं। यह किस्सा 'सुपर डांसर : चैप्टर 4' के सेट का है, जिसमें शिल्पा बतौर जज की भूमिका में हैं। इसके एक आगामी एपिसोड में मशहूर गायक कुमार सानू को गेस्ट जज के तौर पर देखा जाएगा और इसी एपिसोड में शिल्पा यह कहती हुई नजर आएंगी कि उनके पति राज कुंद्रा को गाना गाना नहीं आता है।

शाहरुख खान ने क्यों दिए थे 'द फैमिली मैन' की 'सुचि' को 300 रुपये, जानें

एपिसोड में प्रतिभागियों को कुमार सानू के नब्बे के दशक के हिट गानों पर डांस करते देखा जाएगा। इसके अलावा, गायक पुरानी यादों को ताजा करते हुए खुद भी अपने दो-चार गाने गाएंगे।

इस दौरान शिल्पा कुमार सानू से रिक्वेस्ट करती हैं कि वह फिल्म 'कभी हां कभी ना' से 'वह तो है अलबेला' गाने को गाए, क्योंकि यह उनके पति के पसंदीदा गानों में से एक है।

अक्षय कुमार ने LOC के पास स्कूल की बिल्डिंग बनाने के लिए डोनेट किए 1 करोड़ रुपये

शिल्पा कहती हैं, "राज परफेक्ट हैं, लेकिन उन्हें गाना गाने नहीं आता है। जिस पल उन्होंने इस गीत को गाने की कोशिश की थी, तब मैंने समझ लिया था कि गाना गाना उनके बस का नहीं है । अब मैं उम्मीद करती हूं कि वह जान जाएंगे कि गाना आखिर गाते कैसे हैं।"

इधर कुमार सानू ने भी कहा कि वह ये सभी गाने पहली बार किसी रियलिटी शो में गा रहे हैं। इस गाने के बाद वह कहते हैं, "मैं राज कुंद्रा से कभी नहीं मिला, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह कितने भी अच्छे या बुरे गायक क्यों न हो, जब भी उन्हें मेरी जरूरत होगी, मैं उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।"

'सुपर डांसर : चैप्टर 4' का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement