मुंबई: बॉलीवुड में हमने अब तक ज्यादा तक सितारों के बच्चों को इस इंडस्ट्री में ही अपना करियर बनाते हुए देखा है। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं होता कि स्टारकिड होने के कारण वह भी पसंद ही किए जाए। अब इस हाल ही में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा है कि वह अपने सपनों को अपने बेटे पर थोपने में विश्वास नहीं रखतीं। शिल्पा इन दिनों अपने आगामी डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर- चैप्टर 2' की तैयारियों में काफी व्यस्त चल रही हैं।
हाल ही में जब शिल्पा से पूछा कि क्या वह अपने 7 वर्षीय बेटे वियान को डांसर या अभिनेता के रूप में देखना पसंद करेंगी तो उन्होंने कहा, "देखिए यह गलत चीज है कि मैं अपने सपनों को अपने बेटे पर थोपूं। मेरे बेटे की रुचि जिमनास्टिक में है तो मैं उसे उसके लिए प्रोत्साहित कर रही हूं। मैं मानती हूं कि अभिभावकों को अपने सपने अपने बच्चों पर नहीं थोपने चाहिए।"
उन्होंने कहा, "हर बच्चा खास है और वह इस दुनिया में एक मकसद से आता है। मुझे लगता है कि अभिभावकों को उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इसलिए मैं आग्रह करती हूं कि उन्हें सपने देखने दीजिए और उन्हें पूरा करने दीजिए।" सुपर डांसर- चैप्टर 2' 30 सितम्बर से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है, जिसमें उनके अलावा अनुराग बसु और गीता कपूर बतौर जज नजर आएंगे।