![shilpa shetty post for sister tunki shamita back home after bigg boss ott](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी बहन व अभिनेत्री शमिता शेट्टी पर जमकर प्यार लुटाया है। बता दें कि शमिता 'बिग बॉस ओटीटी' से वापस लौट आई हैं। इस शो की विनर दिव्या अग्रवाल रहीं, जबकि शमिता को तीसरा स्थान मिला। उनकी घर वापसी के बाद शिल्पा बेहद खुश हैं। उन्होंने बहन को किस करते हुए और गले लगाते हुए कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'और मेरी टुनकी वापस आ गई है। तुम मेरी इन टाइट बांहों से बाहर नहीं आ सकती हो। वेलकम होम। #sisterlove #sister #bosslady #sistersquad।'
शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा को लेकर किया पोस्ट, बोलीं-कुछ गलत फैसले...
इस पोस्ट पर शमिता ने कमेंट किया है- 'लव यू मुनकी।' इसके साथ ढेर सारे दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं। वहीं, रॉनित रॉय सहित कई सेलेब्स ने भी कमेंट किया है। इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को 6 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
'बिग बॉस ओटीटी' में टॉप 5 फाइनलिस्ट में दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, राकेश बापट और निशांत भट्ट पहुंचे थे। लेकिन दिव्या ने सभी को पीछे छोड़कर ये सीजन अपने नाम कर लिया।
गौरतलब है कि शिल्पा इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उनके पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में 19 जुलाई को गिफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस समय वो न्यायिक हिरासत में हैं।
शिल्पा हाल ही में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंची थीं, जहां से उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं। वहीं, जब शमिता से मिलने उनकी मां बिग बॉस ओटीटी में गई थीं तो अभिनेत्री ने अपने जीजू के बारे में हालचाल पूछा था।