Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान संग अफेयर पर बोलीं शिल्पा शेट्टी- हम कभी डेट पर नहीं गए

सलमान खान संग अफेयर पर बोलीं शिल्पा शेट्टी- हम कभी डेट पर नहीं गए

बरसों पहले शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और सलमान खान के अफेयर की अफवाह उड़ी थी, लेकिन उस समय दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोला था। हालांकि अब शिल्पा ने सलमान संग अपने रिश्ते पर कमेंट किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 04, 2018 16:10 IST
Salman Khan, Shilpa Shetty
Salman Khan, Shilpa Shetty

नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और सलमान खान ने एक साथ 'औजार', 'गर्व: प्राइड एंड ऑनर', 'फिर मिलेंगे' और 'शादी कर के फंस गया यार' जैसी फिल्में की हैं। दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं, लेकिन बरसों पहले उनके अफेयर की अफवाह उड़ी थी, लेकिन उस समय दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोला था। हालांकि अब शिल्पा ने सलमान संग अपने रिश्ते पर कमेंट किया है।

एक अखबार को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा कि वह और सलमान सिर्फ दोस्त हैं और इससे ज्यादा उनके बीच कभी कुछ नहीं रहा। उन्होंने यह भी कहा कि सलमान आधी रात को मेरे घर आकर मेरे पापा के साथ ड्रिंक करते थे।

उन्होंने कहा- ''हम कभी डेट पर नहीं गए। उस समय एकटर्स के बीच अच्छा रिश्ता होता था।''

''सलमान बहुत विनम्र, प्यारे और ज़मीन से जुड़े इंसान हैं। मुझे याद है, वह कभी-कभी आधीरात को मेरे घर आते थे, लेकिन उस समय तक मैं सो गई होती थी। तब सलमान और मेरे पापा साथ में कुछ पेग पीते थे। मुझे याद है, जब मेरे पापा का निधन हुआ था, तब सलमान मेरे घर आए, सीधे बार टेबल के पास गए, अपना सिर उसपर रखा और रोने लगे।''

शिल्पा का अक्षय कुमार के साथ सीरियस रिलेशनशिप था। उन्होंने साथ में 'धड़कन' सहित कई फिल्मों में काम किया था। एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा था कि अक्षय ने उन्हें यूज कर छोड़ दिया।

शिल्पा ने 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। उनका एक बेटा वियान कुंद्रा है।

Also Read:

ऋषि कपूर के 3rd स्टेज कैंसर होने की खबर पर भाई रणधीर कपूर ने दिया बयान

तनुश्री नाना विवाद पर CINTAA का आधिकारिक बयान, सुनेंगे दोनों तरफ की दलीलें

यौन उत्पीड़न मामला: नाना पाटेकर-विवेक अग्निहोत्री ने तनुश्री दत्ता को भेजा लीगल नोटिस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement