Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान की सफलता से खुश हूं : शिल्पा शेट्टी

सलमान खान की सफलता से खुश हूं : शिल्पा शेट्टी

शिल्पा, सलमान के साथ 'गर्व : प्राइंड एंड ऑनर', 'औजार', 'फिर मिलेंगे' और 'शादी करके फंस गया यार' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दोनों को हाल ही में 'दस का दम' के स्पेशल एपिसोड में साथ काम का मौका मिला।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 25, 2018 16:42 IST
सलमान खान-शिल्पा...
सलमान खान-शिल्पा शेट्टी

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और सलमान खान काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों की ये दोस्ती करीब 23 साल पुरानी है। शिल्पा सलमान खान के करियर में हुए ग्रोथ से काफी खुश हैं। शिल्पा ने एक कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित किया, जहां मुंबई में उन्हें मंगलवार को एसआरएल डायग्नोस्टिक्स के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया। उनका कहना है कि सलमान ने अपने फिल्म करियर से जो कुछ भी हासिल किया है उससे वह बहुत खुश हैं।

शिल्पा, सलमान के साथ 'गर्व : प्राइंड एंड ऑनर', 'औजार', 'फिर मिलेंगे' और 'शादी करके फंस गया यार' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दोनों को हाल ही में 'दस का दम' के स्पेशल एपिसोड में साथ काम का मौका मिला।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी

यह पूछे जाने पर कि पिछले 23 सालों में उनका रिश्ता कैसे परिपक्व हुआ, इस पर शिल्पा ने कहा, "कुछ चीजें अच्छी दोस्ती में नहीं बदलती हैं और दर्शक 'दस का दम' में देख सकते हैं। यह पागलपन से भरा शो है।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह बदले नहीं है और न ही मैं बदली हूं। कुछ चीजें कभी नहीं बदलती इसलिए दोस्ती वही है। यह अद्भुत है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement