Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शादी की 12वीं सालगिरह पर शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के लिए लिखा रोमांटिक पोस्ट, रस्मों की कई तस्वीरें भी की शेयर

शादी की 12वीं सालगिरह पर शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के लिए लिखा रोमांटिक पोस्ट, रस्मों की कई तस्वीरें भी की शेयर

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी शादी की 12वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास दिन पर शिल्पा ने अपनी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 22, 2021 16:21 IST
Shilpa Shetty 12th wedding anniversary
Image Source : INSTAGRAM/SHILPA SHETTY Shilpa Shetty 12th wedding anniversary

Highlights

  • शादी की 12वीं सालगिरह मना रहे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
  • शिल्पा ने प्यार भरे मैसेज के साथ शेयर की शादी की कई तस्वीरें
  • शमिता शेट्टी ने बहन और जीजा जी को दी बधाई

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को 12 साल हो चुके हैं। शादी की 12वीं एनिवर्सरी पर शिल्पा शेट्टी ने कई तस्वीरों के साथ राज कुंद्रा के लिए एक प्यार भरा मैसेज लिखा है। ये मैसेज सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

अभिनेता कमल हासन कोरोना संक्रमित, अस्पताल में हैं आइसोलेट

शादी की सालगिरह पर शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा- 'इस पल और 12 साल पहले, हमने एक वादा किया था और उसे पूरा करते रहेंगे। अच्छे समय को साझा करने और कठिन समय को सहने के लिए, प्यार पर भरोसा करने....हमें भगवान ऐसे ही रास्ता दिखाते रहेंगे। कंधे से कंधा मिलाकर हर एक दिन। 12 साल....हैप्पी एनिवर्सरी, कुकी! और कई सारे इंद्रधनुष, हंसी, माइलस्टोन और हमारी बेशकीमती संपत्ति… हमारे बच्चे। हमारे सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार, जो हर समय हमारे साथ रहे।'

Happy Birthday Kartik Aaryan: घर से इंजीनियरिंग करने निकले थे कार्तिक, ऐसे शुरू हुआ फिल्मी सफर

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के इस खास दिन पर शमिता शेट्टी ने भी अपनी बहन और जीजा जी के लिए एक खास मैसेज लिखा है। शमिता ने शिल्पा और राज कुंद्रा के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- 'मेरे दोनों फेवरेट लोगों को हैप्पी एनिवर्सरी। जिंदगी भर की खुशियां और आप दोनों के हमेशा साथ ही प्रार्थना करती हूं। 12 साल और सफर ऐसे ही बढ़ता रहे।' 

आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 22 नवंबर 2009 को शादी की थी। इन दोनों की शादी काफी लैविश थी। जिसमें बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं। 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement