Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्यामक डावर ने किया खुलासा, जब ईशान को मंच पर देख भाई शाहिद कपूर की आंखों में आ गए थे आंसू

श्यामक डावर ने किया खुलासा, जब ईशान को मंच पर देख भाई शाहिद कपूर की आंखों में आ गए थे आंसू

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘धड़क’ को लेकर इन दिनों दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। बता दें कि जाह्नवी इस फिल्म से अभिनय जगत में अपनी नई पारी शुरू करने वाली हैं, तो वहीं दूसरी ओर ईशान इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 05, 2018 7:32 IST
 Ishaan Khattar
 Ishaan Khattar

मुंबई: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘धड़क’ को लेकर इन दिनों दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। बता दें कि जाह्नवी इस फिल्म से अभिनय जगत में अपनी नई पारी शुरू करने वाली हैं, तो वहीं दूसरी ओर ईशान इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। लेकिन दोनों ने इससे पहले ही फैंस के बीच एक खास जगह बना ली है। हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने भी इस फिल्म के लिए उत्सुकता जताई हैं।

उनका कहना है कि उन्हें अभिनेता ईशान खट्टर पर गर्व है और वे उनकी फिल्म 'धड़क' की रिलीज के लिए उत्साहित हैं। श्यामक ने एक बयान में कहा, "मैं सच बोल रहा हूं कि मुझे ईशान पर बहुत गर्व है। वह इतना पेशेवर, समर्पित और मेहनती लड़का है और मुझे इस बात की खुशी है कि अब दुनिया उसकी प्रतिभा को देख सकती है।" उन्होंने कहा, "जब वह डांस क्लास के लिए आया करता था, उसने कभी अलग व्यवहार नहीं किया और यह जाहिर नहीं किया कि वह शाहिद कपूर का भाई है। वह क्लास में अपने सभी साथियों से बात करता था, मन से डांस सीखता था।"

श्यामक ने आगे कहा, "उसकी मां (नीलिमा अजीम) और शाहिद मेरे एक वर्षीय 'डांस सर्टिफिकेट कार्यक्रम' के ग्रेजुएशन शो में आए थे, उन्होंने मंच पर जब ईशान को देखा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। वह अभूतपूर्व था। आज भी डांस के समय वह कुछ नया करने की कोशिश करता है, यह जानकर मुझे अभी भी खुशी होती है कि वह जमीन से जुड़ा हुआ है और अपनी जड़ों को याद रखता है।" गौरतलब है कि शशांक खेतान के निर्देशित में बनी फिल्म 'धड़क' एक रोमांटिक फिल्म है। 'धर्मा प्रोडक्शन' और 'जी स्टूडियो' ने इसका निर्माण किया है। 2016 में आई मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement