Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shershaah Twitter Reaction: जानिए दर्शकों को कैसी लगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म

Shershaah Twitter Reaction: जानिए दर्शकों को कैसी लगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म

ट्विटर पर आज सुबह से ही #SidharthMalhotra, #KiaraAdvani, #Shershaah और #VikramBatra ट्रेंड कर रहा है। आइये आपको दिखाते हैं कि ट्विटर पर इस मूवी को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 12, 2021 10:43 IST
shershaah twitter reaction sidharth malhotra and kiara advani film, fans says It is high on action d
Image Source : TWITTER: @VIVEKKU42333123 Shershaah Twitter Reaction: जानिए दर्शकों को कैसी लगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मूवी 'शेरशाह' 12 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हो गई है। यह पहली बार है जब सिद्धार्थ ने एक वास्तविक जीवन के नायक की भूमिका निभाई है। वह नायक परम वीर चक्र प्राप्तकर्ता कैप्टन विक्रम बत्रा, कारगिल युद्ध के नायक हैं। फिलहाल इस मूवी को सोशल मीडिया पर लोगों को जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। ट्विटर पर आज सुबह से ही  #SidharthMalhotra, #KiaraAdvani, #Shershaah और #VikramBatra ट्रेंड कर रहा है। आइये आपको दिखाते हैं कि ट्विटर पर इस मूवी को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

एक यूजर ने लिखा कि विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा से अच्छा और कोई नहीं कर सकता था। 

Shershaah Movie Review: कैप्टन विक्रम बत्रा की शानदार बायोपिक होने पर गर्व कर सकती है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की 'शेरशाह'

दूसरे यूजर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्रम बत्रा की खूब तारीफ की है। 

विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित और जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, 'शेरशाह' में कियारा आडवाणी, शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा भी हैं।

'शेरशाह' में, सिद्धार्थ ने कैप्टन बत्रा और उनके जुड़वां भाई विशाल, जो बहुत अलग व्यक्तित्व लक्षणों वाले भाई की भूमिका निभाई है। इस मूवी का निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया है। इसमें कियारा आडवाणी ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। 

देखिए फिल्म का ट्रेलर:

कियारा की आगामी परियोजनाएं 'भूल भूलैया 2', 'जुग जुग जीयो', शशांक खेतान की अनाम फिल्म और अभिनेता राम चरण के साथ शंकर की अगली फिल्म हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement