Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी के मानहानि नोटिस पर भेजा 75 करोड़ रुपये का जवाबी नोटिस

शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी के मानहानि नोटिस पर भेजा 75 करोड़ रुपये का जवाबी नोटिस

शर्लिन चोपड़ा ने कल राज कुंद्रा के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात मीडिया के सामने रखी। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : October 28, 2021 10:54 IST
शर्लिन चोपड़ा, राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी
Image Source : INSTAGRAM शर्लिन चोपड़ा, राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी 

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने 75 करोड़ रुपये का जवाबी नोटिस दिया है। एक्ट्रेस ने कहा- राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मुझे अंडरवर्ल्ड की धमकी दी और अब मुझे मानहानि का नोटिस भेजा लेकिन मैं डरूंगी नहीं। मैं पुलिस से मेरा बयान दर्ज करने का अनुरोध करती हूं ताकि मेरी शिकायत पर संज्ञान लिया जा सके। मानसिक प्रताड़ना के लिए 75 करोड़ रुपये मांगने का जवाब नोटिस भेज चुकी हूं।

शर्लिन ने ट्वीट करते हुए कहा- प्रतिष्ठा के अधिकार और निजता के अधिकार की रक्षा जीवन और गरिमा के अधिकार की कीमत पर नहीं की जा सकती है जो भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के दायरे में आता है।

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा ने इससे पहले अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को कानूनी नोटिस भेजकर माफी मांगने और उनके खिलाफ ‘‘फर्जी तथा निराधार’’ आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के एवज में 50 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा था। दंपत्ति के वकील प्रशांत पाटिल के माध्यम से भेजे गए कानूनी नोटिस में शर्लिन चोपड़ा से सात दिनों के भीतर प्रमुख अखबारों और डिजिटल मीडिया में बिना शर्त माफी मांगने को कहा था। ऐसा नहीं करने की स्थिति में वे 37 वर्षीय अभिनेत्री के खिलाफ दीवानी और फौजदारी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई थी। इसी के जवाब में शर्लिन चोपड़ा ने 75 करोड़ का नोटिस भेजा है।

बता दें, राज कुंद्रा और शर्लिन चोपड़ा दोनों अश्लील सामग्री मामले में आरोपी हैं। राज कुंद्रा को दो महीने जेल में रहने के बाद मुंबई की एक अदालत ने पिछले महीने जमानत दे दी थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement