नई दिल्ली: बीते शुक्रवार को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की लिस्ट सामने आई है। इसका ऐलान नेशनल फिल्म अवार्ड कमेटी के चेयरमैन और लोकप्रिय फिल्मकार शेखर कपूर ने किया था। इस मौके पर दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया। लेकिन क्या आप जानते थे कि शेखर कपूर नहीं चाहते थे कि श्रीदेवी को पुरस्कार से सम्मानित किया जाए। खबरों के मुताबिक हाल ही में शेखर ने कहा है कि, "मैं सच कहता हूं श्रीदेवी को अवार्ड इसलिए नहीं मिला क्योंकि वह मेरी करीबी दोस्त थीं। मैं हर दिन यहां आकर सभी से दोबारा वोट करने के लिए करने के लिए कहता था। मैं सभी से बात करता था और कहता था कि श्रीदेवी की नाम नहीं आना चाहिए।"
शेखर कपूर ने आगे बताया, "हम अक्सर वोट करते रहते थे और हर बारी श्रीदेवी का नाम ही सामने आता था। लेकिन मैं कहता था कि उन्हें इसलिए अवार्ड मत दो क्योंकि वह हमारे बीच नहीं रही हैं, ऐसा करना बाकी दूसरी अभिनेत्रियों के साथ अन्याय होगा। क्योंकि उन्होंने भी काफी मेहनत की है।" गौरतलब है कि यह श्रीदेवी का पहला नेशनल अवार्ड है।
यह सम्मान उन्हें उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम' में शानदार अदाकारी के लिए दिया जा रहा है। अब 3 मई को इस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जाना है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी विजेताओं को नेशनल अवार्ड से सम्मानित करेंगे।