Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अभिनेत्रियों के फिल्मी करियर को लेकर खुलकर बोलीं शेफाली शाह

अभिनेत्रियों के फिल्मी करियर को लेकर खुलकर बोलीं शेफाली शाह

शेफाली शाह ने अपने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदारो को बखूबी पर्दे पर उतारा है। उन्हें हर तरह की भूमिका निभाते हुए देखा जा चुका है। हाल ही में शेफाली ने कहा है कि एक उम्र के बाद फिल्म जगत में महिलाओं को...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : November 23, 2017 23:14 IST
shefali shah
shefali shah

मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा शेफाली शाह ने अपने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदारो को बखूबी पर्दे पर उतारा है। उन्हें हर तरह की भूमिका निभाते हुए देखा जा चुका है। हाल ही में शेफाली ने कहा है कि एक उम्र के बाद फिल्म जगत में महिलाओं को किरदार मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। शादी के बाद अदाकाराओं के लिए किरदारों की कमी होने के सवाल पर शेफाली ने कहा कि भेदभाव इससे कहीं अधिक है।

अदाकारा ने कहा, ‘‘ऐसा सिर्फ उनके शादी करने के बाद नहीं होता बल्कि एक उम्र के बाद उन्हें (निर्माताओं को) ये नहीं पता होता कि अभिनेत्री को कैसे किरदार दिए जाएं.... एक तरह से किरदार मिलना ही मुश्किल हो जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें नहीं पता होता कि अभिनेत्रियों के साथ इस दौरान क्या किया जाए, उन्हें कैसे किरदार दिए जाएं। मुझे नहीं लगता कि इसका शादी से कोई लेना देना है, मुझे लगता है कि यह इससे कई अधिक बड़ा और व्यापक भेदभाव है।’’

‘सत्या’ की अदाकारा का मानना है कि चीजों को छोटे स्तर पर बदलने की आवश्यकता है। शेफाली ने कहा, ‘‘कई बेहतरीन किरदार लिखे जा रहे हैं। मुझे यह स्वीकार करना होगा। विद्या बालन के लिए किरदार लिखे जाते हैं...‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’, ‘पिंक’ जैसी महिला केंद्रित फिल्में बनायी जा रही है।’’ अभिनेत्री ने यह बयान अपनी लघु फिल्म ‘जूस’ के लॉन्च पर दिया। (Bigg Boss 11: इस कन्टेस्टेंट की चमकी किस्मत, करण जौहर की फिल्म में मिला अहम किरदार!)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement