मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों भाई-भातीजावाद को लेकर खूब विवाद छाया हुआ है। लगभग सभी सितारे इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। अब विवाद में बयान देने वालों की लिस्ट में दिग्गज अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है। उनका कहना है कि हिंदी फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद जैसी चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के पिता, शत्रुघ्न ने व्हिसलिंग वूड्स इंटरनेशनल फिल्म स्कूल के 10वें दीक्षांत समारोह में कहा, "ये (भाई-भतीजावाद) जैसी चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं। यह पहले भी होती थी, अब भी होती है और भविष्य में भी होती रहेंगी। मुझे लगता है कि दर्शक ही इस बात का फैसला करते हैं कि इस उद्योग में कौन रहेगा।"
उन्होंने कहा, "कई कलाकारों के बेटे और बेटियां हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि कुछ नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि अगर किसी कलाकार के बच्चों में प्रतिभा और कौशल है तो हमें उन्हें रोकने का अधिकार नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें उद्योग में उनकी प्रतिभा के बगैर मौका दे रहे हैं। यह सब उनकी प्रतिभा, जुनून, फिल्मों के परिणाम और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है।"
बता दें कि हाल ही में आईफा के दौरान भी इस मुद्दे पर फिल्मकार करण जौहर अभिनेता वरुण धवन और सैफ अली खान ने बात की, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर मजाक बनाया है। हालांकि इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिय पर आलोचनाओं की भी शिकार होना पड़ा। (कंगना रनौत हुईं फिल्म के सेट पर गंभीर रूप से घायल, लगे 15 टांके)