Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शत्रुघन सिन्हा ने की 'पति, पत्नी और वो' की तारीफ तो कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्मों की लिस्ट थमा दी

शत्रुघन सिन्हा ने की 'पति, पत्नी और वो' की तारीफ तो कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्मों की लिस्ट थमा दी

शत्रुघन सिन्हा ने इस लॉकडाउन के दौरान कार्तिक की फिल्म पति पत्नी और वो देखी और उन्हें यह फिल्म और कार्तिक की अदाकरी बेहद पसंद आयी। उन्होंने कार्तिक को फ्लेवर ऑफ़ दी सीज़न करार दिया

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 07, 2020 21:46 IST
शत्रुघन सिन्हा ने की...
शत्रुघन सिन्हा ने की 'पति, पत्नी और वो' की तारीफ

हाल ही में कंगना रनौत ने कार्तिक आर्यन की तुलना अक्षय कुमार से करते हुए उनकी तारीफ की थी। अब शत्रुघन सिन्हा ने भी कार्तिक की तारीफ की है। कार्तिक आर्यन की फिल्म पति, पत्नी और वो हाल ही में रिलीज हुई थी जिसे खूब पसंद किया गया था। हाल ही में कार्तिक की इस फिल्म का टेलीविजनल प्रीमियर हुआ और अब यह फिल्म डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।  कार्तिक की इस फिल्म ने  बड़े पर्दे के बाद छोटे परदे पर भी धूम मचाई। लोग जिजिटल में भी यह फिल्म बड़ी संख्या में देख रहे हैं। जो भी यह फिल्म देख रहा है कार्तिक के अभिनय की तारीफ कर रहा है। चिंटू त्यागी के प्यार में पड़ने वालों की फेहरिस्त में अब दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है।

 शत्रुघन सिन्हा ट्विटर पर सुपर सक्रिय हैं, उन्होंने इस लॉकडाउन के दौरान कार्तिक की फिल्म पति पत्नी और वो देखी और उन्हें यह फिल्म और कार्तिक की अदाकरी बेहद पसंद आयी।उन्होंने कार्तिक को फ्लेवर ऑफ़ डी सीज़न करार दिया और कहा कि उनका भविष्य बहुत उज्जवल है। उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "इस लॉकडाउन के दौरान मैंने एक और फिल्म देखी और मुझे बेहद मज़ा आया, वह है #PatiPatniAurWoh, पुरानी फिल्म का रीमेक, जिसमें स्वर्गीय और महान अभिनेता संजीव कुमार और ग्रेसफुल, दिवंगत विद्या सिन्हा ने अभिनय किया था। यह फिल्म दिवंगत और महान फिल्म निर्माता, निर्देशक बी आर चोपड़ा ने बनाया था. ' उन्होंने आगे लिखा, 'यह रीमेक उनके पुत्र, दिवंगत रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने बनायी है। यह युवा प्रतिभाशाली अभिनेताओं को देखना ताजगी भरा अनुभव था, उन्होंने इस फिल्म के साथ पूरा न्याय किया है।' कार्तिक को टैग करते हुए उन्होंने कहा, 'नया फ्लेवर होनहार है और उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल है।'' 

कार्तिक ने शत्रुघ्न सिन्हा को उत्तर देते हुए कहा, "सर, आपसे तारीफ़ के यह शब्द सुनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। बहुत काम बार मम्मी-पापा पीठ थपथपाते हैं। आपने मेरा और मेरे परिवार का दिन बना दिया।" कार्तिक ने उन्हें अपनी दूसरी फिल्में भी देखने की गुज़ारिश करते हुए आगे लिखा, "और कुछ दिन बाकी हैं लॉक डाउन के, मैं तो कहता हूँ सोनू टीटू, लुका छुप्पी और लव आज कल भी देख लीजिये सर।" 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement