Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सारा अली खान की फिल्मों से ज्यादा उनकी इस बात से इम्प्रेस हैं दादी शर्मिला टैगोर

सारा अली खान की फिल्मों से ज्यादा उनकी इस बात से इम्प्रेस हैं दादी शर्मिला टैगोर

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan ) की अभी तक दो ही फिल्में रिलीज़ हुई हैं, लेकिन उन्होंने अपने चार्म से सबको इम्प्रेस कर दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 18, 2019 17:08 IST
Sharmila Tagore praises granddaughter Sara Ali Khan
Sharmila Tagore praises granddaughter Sara Ali Khan

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan ) की अभी तक दो ही फिल्में रिलीज़ हुई हैं, लेकिन उन्होंने अपने चार्म से सबको इम्प्रेस कर दिया है। उनके क्यूटनेस के चर्चे तो हर जगह हैं ही और अब उनकी दादी शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकीं। शर्मिला टैगोर अपनी पोती सारा की विनम्रता, सच्चेपन और काम के लिए उनकी निष्ठा देख बहुत खुश हैं।

हाल ही में शर्मिला टैगोर को एक इवेंट में हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला। वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पोती पर गर्व है। ''मुझे सारा की फिल्मों से ज्यादा अच्छे उनके इंटरव्यू लगे।''

शर्मिला टैगोर ने कहा कि वह सारा के विनम्र स्वभाव और इंटरव्यू में बात करने के तरीके को देखकर बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने आगे कहा- ''वह शानदार एक्टर तो हैं ही, लेकिन उनके सारे इंटरव्यू यह दिखाते हैं कि वह कितनी विनम्र, सभ्य और समझदार हैं। मुझे उनपर बहुत गर्व है।''

फिलहाल सारा दिल्ली में कार्तिक आर्यन संग 'लव आज कल 2' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म को इम्तियाज अली बना रहे हैं।

हाल ही में सारा और कार्तिक का एक किसिंग वीडियो वायरल हुआ था। कहा जा रहा है कि यह सीन फिल्म का है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके अलावा उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दोनों बाइक पर बैठे नज़र आ रहे थे।

सारा ने 2018 में 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे। फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद उसी साल सारा की दूसरी फिल्म 'सिम्बा' रिलीज़ हुई थी, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह थे। फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी।

Also Read:

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की फ्रांस वेकेशन की तस्वीरें हुईं वायरल

Nach Baliye 9: एक्स-कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेव साथ आएंगे नज़र?

शशि कपूर की 81वीं बर्थ एनीवर्सरी: अपने जमाने का सबसे रोमांटिक हीरो पत्नी की डेथ पर फूट-फूटकर रोया था

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement