नई दिल्ली: अगर देशभक्ति फिल्मों की बात की जाए तो आपके दिमाग में बॉर्डर फिल्म का नाम जरूर आता है। यह फिल्म तो सुपरहिट थी ही फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आए थे। खासतौर पर ‘संदेशे आते हैं’ और ‘ऐ जाते हुए लम्हों’। जाते हुए लम्हे गाने में सुनील शेट्टी की पत्नी का किरदार निभाने वाली शरबानी मुखर्जी याद हैं आपको? अपनी आंखों की वजह से शरबानी ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। शरबानी अब काफी बदल चुकी हैं।
'बॉर्डर' फिल्म हिट तो हो गई थी मगर शरबानी बॉलीवुड से गायब ही हो गई। हालांकि उन्होंने मलयाली फिल्मों में काम जरूर किया। शरबानी की पहली मलयालम फिल्म बनने के 7 साल बाद रिलीज हुई थी। शायद आप नहीं जानते होंगे लेकिन एक्ट्रेस काजोल शरबानी मुखर्जी की कजिन हैं। और हाल ही में वो काजोल के पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा में शामिल हुईं।
शरबानी के भाई का नाम सम्राट मुखर्जी है। वो बॉलीवुड और बंगाली फिल्में कर चुके हैं। साल 1996 में फिल्म 'राम और श्याम' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। शरबानी के अंकल देब, राम और शोमू मुखर्जी है। देब मुखर्जी के बेटे डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं। राम मुखर्जी की बेटी रानी मुखर्जी हैं और शोमू मुखर्जी की बेटी काजोल और तनीषा हैं।
यानी रानी मुखर्जी, काजोल और शरबानी आपस में कजिन हैं। अब जरा इन तस्वीरों को देखिए इसमें सफेद सूट और नीले दुपट्टे में नजर आ रही कोई और नहीं शरबानी ही हैं।
इसे भी पढ़ें-