Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. संजय दत्त के लिए ये अभिनेता बनने जा रहे हैं खलनायक

संजय दत्त के लिए ये अभिनेता बनने जा रहे हैं खलनायक

संजय दत्त पिछले काफी वक्त से फिल्मों में अपनी वापसी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘भूमि’ इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। अब उनकी इस फिल्म के खलनायक का नाम भी सामने आ चुका है...

India TV Entertainment Desk
Updated : January 31, 2017 17:45 IST
sanjay dutt
sanjay dutt

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पिछले काफी वक्त से फिल्मों में अपनी वापसी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘भूमि’ इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। अब उनकी इस फिल्म के खलनायक का नाम भी सामने आ चुका है। दरअसल फिल्म में अभिनेता शरद केलकर को नेगेटिव भूमिका अदा करते हुए देखा जाएगा।ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म बदले की कहानी पर आधारित है। संजय दत्त जेल की सजा पूरी करने के बाद पहली बार इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।

इन्हें भी पढ़े

फिल्म के खलनायक को लेकर ओमंग कुमार ने एक बयान में कहा, “शरद बहुत अच्छी तरह से मनोभाव प्रकट करने में सक्षम हैं और वह भूमि के इस नकारात्मक चरित्र के लिए उपयुक्त हैं। मैं इस फिल्म के लिए ऐसा ही किरदार चाहता था। शरद के लिए अपना खतरनाक पहलू दिखाने का यह बहुत अच्छा मौका है।“

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म एक पिता और बेटी के संबंधों पर आधारित है। फिल्म अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को संजय दत्त की बेटी के किरदार के लिए चुना गया है। ‘भूमि’ का फिल्मांकन फरवरी में आगरा में शुरू होगा। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और लीजेंड स्टूडियो मिलकर कर रहे हैं। फिल्म 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement