Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शरद केलकर की फिल्म 'दरबान' का पोस्टर आया सामने, इस दिन होगी रिलीज

शरद केलकर की फिल्म 'दरबान' का पोस्टर आया सामने, इस दिन होगी रिलीज

शरद केलकर की आने वाली फिल्म 'दरबान' का पोस्टर सामने आया है। फिल्म 3 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 15, 2020 14:44 IST
darbaan
दरबान

'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में शिवाजी के किरदार से वाहवाही लूट चुके शरद केलकर एक और फिल्म के साथ आ रहे हैं। शरद केलकर की फिल्म दरबान आने वाली हैं। उन्होंने आज फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और रिलीजिंग डेट की अनाउंसमेंट की है। दरबान से डायरेक्टर बिपिन नाडकर्णी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। बिपिन ने इससे पहले कई सुपरहिट मराठी फिल्में बनाई हैं।

शरद ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- दो पीढ़ियों की इस अविस्मरणीय कहानी के साक्षी बनिए। फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट बिपिन नाडकर्णी ने किया है। यह 3 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। यह फिल्म एक गुरु और केयरटेकर की भावनाओं की कहानी है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए बिपिन ने कहा- दरबान मेरे लिए एक सपना रही है। मैं आज अपना सपना पूरा होता महसूस करता हूं। उम्मीद करता हूं लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी।

दरबान में शरद केलकर, शारिब हाशमी, रसिका दुगल और फ्लोरा सैनी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement