Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शमिता शेट्टी ने कहा- मैं 'बिग बॉस' नहीं देखती, यह परेशान करता है

शमिता शेट्टी ने कहा- मैं 'बिग बॉस' नहीं देखती, यह परेशान करता है

बिग बॉस के बाद शमिता साल 2000 में 'मोहब्बतें' में नजर आईं और फिर वे 'झलक दिखला जा' और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 9' जैसे रियलिटी शो में देखी गईं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 16, 2020 16:51 IST
Shamita Shetty
Image Source : INSTAGRAM/SHAMITA SHETTY शमिता शेट्टी

मुंबई: बिग बॉस के तीसरे सीजन से टीवी पर एंट्री लेने वाली अभिनेत्री शमिता शेट्टी का कहना है कि वह यह विवादास्पद रियलिटी शो नहीं देखती हैं क्योंकि यह उन्हें परेशान करता है। शमिता ने बताया, "मैंने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अपना सीजन भी नहीं देखा था। मैं बिग बॉस नहीं देखती। मुझे यह बहुत परेशान करता है। अब तो घर में लोग बहुत आक्रामक हो गए हैं। कम से कम मेरे समय लोग नियमों का पालन करते थे। मैं इसे नहीं देखती।"

'कुली नंबर 1' के गाने 'मम्मी कसम' गाने में दिखी सारा अली खान और वरुण धवन की सिजलिंग केमिस्ट्री

बिग बॉस के बाद शमिता साल 2000 में 'मोहब्बतें' में नजर आईं और फिर वे 'झलक दिखला जा' और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 9' जैसे रियलिटी शो में देखी गईं। रियलिटी शो को लेकर शमिता ने कहा, "मैं कभी भी रियलिटी शो में नहीं थी। यह अचानक हुआ बिग बॉस ने शो से एक हफ्ते पहले कहा और इसमें जो अनुभव हुए उनके बारे में मैंने जिंदगी में कभी कोई योजना नहीं बनाई थी। वह अनुभव अच्छा रहा। जब मेरे पास कोई चीज आती है और वह मुझे पसंद आती है, तो मैं सहज रूप से हां कहती हूं। मुझे लगता है कि मैंने टेलीविजन पर 3 सबसे बड़े शो किए हैं। अब क्या बचा है?"

शहनाज गिल ने क्यों कहा था क्या करूं मैं मर जाऊं? वजह थे सिद्धार्थ शुक्ला, देखिए पूरा वीडियो

शमिता वर्तमान में ब्लैक वीडोज नाम की सीरीज की रिलीज के लिए तैयार हैं। यह इसी नाम कि हिट नॉर्डिक सीरीज की रीमेक है। इस शो का यह आठवां रीमेक है। इससे पहले यह यूक्रेन, एस्टोनिया, लिथुआनिया, मध्य पूर्व, मैक्सिको, स्कैंडिनेविया और चेक गणराज्य में बन चुकी है। बिरसा दासगुप्ता द्वारा निर्देशित इस सीरीज में मोना सिंह, स्वस्तिका मुखर्जी, शरद केलकर, राइमा सेन, परमब्रत चट्टोपाध्याय, आमिर अली और सब्यसाची चक्रवर्ती भी हैं। यह शो जी5 पर रिलीज होगा।

अनुष्का विराट की 'गुड न्यूज' ने भी दे डाली एक और 'गुड न्यूज'

इनपुट- आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement