Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शमा सिकंदर ने फैंस को प्यार के लिए कहा धन्यवाद

शमा सिकंदर ने फैंस को प्यार के लिए कहा धन्यवाद

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 05, 2021 23:48 IST
शमा सिकंदर
Image Source : @SHAMA SIKANDER शमा सिकंदर

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदार हाल ही में पुरानी यादों में खो गईं, जहां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक लाइक वाले फोटो के लिए फैंस का आभार व्यक्त किया। एक्ट्रेस ने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मेरे फैंस का बहुत-बहुत आभार, वे मेरे प्राथमिकता में सबसे ऊपर हैं। मैं खुद का बेस्ट वर्जन हूं और अपने फैंस के लिए बेटर वर्जन। उनका जबरदस्त प्यार मुझे आगे बढ़ाता है और मुझे आगे बढ़ने की ताकत देता है।

ये मेरी लाइफ, सेवन और बाल वीर जैसे शो में अपनी टेलीविजन यात्रा के लिए जानी जाने वाली शमा कहती हैं, "मैं बहुत छोटी थी तब से प्रशंसकों का प्यार लगातार बना रहा। फैंस मेरे लिए बहुत कीमती है।"

हाल ही में शमा सिकंदर ने कॉस्मेटिक सर्जरी की अफवाहों पर विराम दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि आपको हर बार नए बदलाव के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेना पड़े। इसके बजाय लोगों को अपनी सोच विकसित करने की कोशिश की जानी चाहिए, जिससे कि आप अपने अंदर नयापन महसूस करें, और उन्होंने खुद के साथ यही किया है।

इन अफवाहों की शुरुआत तब हुई जब शमा ने जनवरी में हैशटैग 10 ईयर चैलेंज के दौरान अपनी 10 साल पुरानी और हालिया तस्वीर साझा की। तब से ही उन्हें मीडिया पर आलोचना और ट्रोल का सामना करना पड़ता है। इस बारे में शमा ने कहा, "सबसे पहले तो मुझे ये आरोप ही समझ नहीं आए। दोषी? मैं कोई अपराधी नहीं हूं, न ही मैंने कुछ गलत किया है। वे भी इस बात को लेकर दृढ़ नहीं हैं कि मैंने ऐसा कुछ किया है। मुझे नहीं लगता कि इस पर समझाने या बोलने की आवश्यकता है। यह मेरी जिंदगी है। मैं जो चाहती हूं, वो कर सकती हूं। दूसरी बात, आपको पता नहीं है कि मुझे किस चीज से गुजरना पड़ा है।"

साल 2004 में उन्हें टीवी सीरियल ये मेरी लाइफ है, से उन्हें प्रसिद्धि मिली थी। सीरियल में उन्होंने पूजा का किरदार निभाया था।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

पढ़िए बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरें- 

अभिषेक के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट, शेयर की Then and Now फोटो

करीना कपूर ने शेयर किया वीडियो, लिखा- प्रेगनेंसी के 9 महीने और मैं मजबूत हो रही हूं

उदयपुर में हो रही है 'फोन भूत' की शूटिंग, कैटरीना कैफ ने 'गैंग' के साथ शेयर की ये खास फोटो

रणवीर सिंह ने निक जोनस के वीडियो पर लिखा था 'जीजू डोले शोले' अब प्रियंका चोपड़ा ने दिया जवाब

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement