Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रणवीर सिंह के साथ 'जयेशभाई जोरदार' में कास्ट होने पर शालिनी पांडे ने कही ये बात

रणवीर सिंह के साथ 'जयेशभाई जोरदार' में कास्ट होने पर शालिनी पांडे ने कही ये बात

अर्जुन रेड्डी की एक्ट्रेस शालिनी पांडे बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म में नजर आएंगी।

Written by: IANS
Published : February 27, 2020 19:54 IST
shalini pandey
शालिनी पांडे

'अर्जुन रेड्डी' की अभिनेत्री शालिनी पांडे, रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' संग बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उनका कहना है कि यह किस्मत की बात है कि फिल्म के लिए उन्हें नोटिस किया गया। फिल्म में उन्हें यह किरदार किस तरह से मिला इस पर बात करते हुए शालिनी कहती हैं, "मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे नोटिस किया गया और इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मैं एक दिन अपने किसी दोस्त के साथ एक रेस्तरां में गई थी, वहां शानू (यश राज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर) कई लोगों के साथ बैठी हुई थीं। वहां दो लोगों के लिए एक ही जगह खाली थी, जो शानू के बिल्कुल बगल में था। उनका टेबल हमारे टेबल से जुड़ा हुआ था।"

वह आगे कहती हैं, "हमें उस वक्त थोड़ा सा अजीब लगा क्योंकि ऐसा लग रहा था कि शायद वे कुछ जरूरी बातों पर चर्चा कर रहे थे, इसलिए मैंने अपने टेबल को शिफ्ट कर लिया। हम एक दूसरी जगह बैठे और अपना खाना खाया। हमने उस दिन बिल्कुल भी बात नहीं की।"

'जयेशभाई जोरदार' की शूटिंग हुई खत्म, रणवीर सिंह ने अपना टाइम आएगा को दिया गुजराती ट्विस्ट

अभिनेत्री ने कहा कि ऐसा एक और बार हुआ और उस दिन भी हमने बात नहीं की।

इसके बाद शालिनी आगे कहती हैं, "एक दिन इंस्टाग्राम पर मैं अपने मैसज चेक कर रही थी, तभी 'अन्य' मैसेज श्रेणी में मुझे उनका मैसेज दिखा।"

जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह की हीरोइन बनेंगी अर्जुन रेड्डी की शालिनी पांडे

शालिनी ने आगे कहा कि वह इसे देखकर बेहद रोमांचित हुईं और मैसेज को जल्दी से पढ़ने के चक्कर में वह उनसे डिलीट हो गई।

वह कहती हैं, "शुक्र है कि मुझे उनकी टीम से ऑडिशन के लिए कॉल आया।"

शालिनी का कहना है कि उन्हें इस बारे में बिल्कुल भी कुछ पता नहीं था कि आखिर किस फिल्म के लिए उन्हें बुलाया जा रहा है, लेकिन वह बेहद 'रोमांचित, उत्साहित और चिंता मुक्त' हुईं।

इधर शर्मा का कहना है कि जब शालिनी परियोजना में शामिल हुईं, तो मैं और दिव्यांग (दिव्यांग ठाकुर, फिल्म के निर्देशक) उनकी प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement