मुंबई: 'अर्जुन रेड्डी' फिल्म की अभिनेत्री शालिनी पांडेय रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के साथ हिंदी फिल्म उद्योग में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऐसे में उनका कहना है कि उन्हें बॉलीवुड की बेहतर शुरुआत के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता था।
शालिनी ने कहा, "मुझे बॉलीवुड की बेहतर शुरुआत के लिए 'जयेशभाई जोरदार' से अच्छा मौका नहीं मिल सकता था। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं अपने प्रोड्यूसर मनीष शर्मा और मेरे निर्देशक दिव्यांग ठक्कर को ऑडिशन में प्रभावित कर पाई। मैंने बहुत कड़ी मेहनत की थी और जब मुझे यशराज फिल्म्स से कंर्फमेशन के लिए फोन आया तो यह मेरे अभिनय के लिए एक बड़ी मान्यता थी।"
वरुण धवन ने भारतीय वायुसेना के साथ बिताए दो 'जादुई' दिन, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
'जयेशभाई जोरदार' से निर्देशक-लेखक दिव्यांग ठक्कर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं रणवीर सिंह की फिल्म '83' के बाद यह अगली फिल्म होगी।