Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम बदलने पर खुश हुए टीवी के 'शक्तिमान', अब कह दी ये बात

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम बदलने पर खुश हुए टीवी के 'शक्तिमान', अब कह दी ये बात

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया गया है। फिल्म के नाम बदलने पर टीवी के 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना ने प्रतिक्रिया दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: October 30, 2020 16:01 IST
Mukesh Khanna and Laxmmi Bomb- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/MUKESH KHANNA Mukesh Khanna and Laxmmi Bomb

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया गया है। इस फिल्म के टाइटल और फिल्म में अक्षय कुमार के नाम, दोनों को लेकर कई लोग आपत्ति जता रहे थे। जिसमें टीवी के 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना का नाम भी शामिल था। यहां तक कि मुकेश ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के नाम पर आपत्ति जताते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी किया था। फिलहाल इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है जिस पर अब मुकेश खन्ना ने प्रतिक्रिया दी है।

मुकेश खन्ना ने 'लक्ष्मी' फिल्म का पुराना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'ये मेरे लिए और देश के सभी जागरूक देशवासियों के लिए खुशी की बात है कि इस फिल्म का टाइटल बदल कर सिर्फ लक्ष्मी कर दिया गया है। बम को डिफ्यूज कर दिया है। पर इससे भी बढ़ कर खुशी की बात ये है कि इतिहास में ये एक उदाहरण बन जाएगा। आगे कोई प्रोडूसर इस तरह से हमारे देवी देवताओं का अपमान करने की धृष्टता करने की हिम्मत नहीं करेगा।'

अभिनेता के इस पोस्ट के बाद यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं लगातार कमेंट करके दे रहे हैं। साथ ही फिल्म के नाम बदलने के फैसला की सराहना भी कर रहे हैं। इससे पहले मुकेश खन्ना ने फिल्म के नाम को लेकर एक पोस्ट किया था। ये पोस्ट खूब वायरल हुआ था जिसमें मशहूर अभिनेता ने फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई थी। इस पोस्ट में मुकेश खन्ना ने लिखा था- 'क्या लक्ष्मी बॉम्ब के टाइटल से कोई फिल्म रिलीज होनी चाहिए ? मुझसे पूछो तो फिल्म बैन जायज नहीं है। क्योंकि अभी सिर्फ ट्रेलर देखा है फिल्म अभी बाकी है।'

मुकेश खन्ना ने पोस्ट में आगे लिखा- 'फिल्म के टाइटल की बात करते हैं। लक्ष्मी के आगे बॉम्ब जोड़ना शरारत से भरा लगता है। कमर्शियल लाभ की सोच लगती है। क्या इसकी अनुमति होनी चाहिए ? जाहिर है नहीं! क्या आप अल्लाह बॉम्ब या बदमाश जीसस फिल्म का नाम रख सकते हैं। जाहिर है नहीं, तो फिर लक्ष्मी बॉम्ब कैसे। यह धृष्टता फिल्मी लोग इसलिए करते हैं कि वह जानते हैं कि इसमें शोर मचेगा, लोग चिल्लाएंगे फिर चुप हो जाएंगे। लेकिन लगे हाथों फिल्म का प्रमोशन हो जाएगा। फिल्म तो रिलीज होनी ही है।'

अब 'लक्ष्मी' नाम से रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब', रिलीज से चंद दिन पहले बदला नाम

इसके साथ ही लिखा- 'लोग टूट पड़ेंगे फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए। यह होता रहेगा इसे रोकना पड़ेगा और यह जनता जनार्दन ही कर सकती है। एक बात तो साफ है कि इन कमर्शियल लोगों में हिंदूओं का डर या खौफ रत्ती भर नहीं है। वह उन्हें सहिष्णु मानते हैं। सॉफ्ट टारगेट समझते हैं। उन्हें पता है किसी और धर्म या संप्रदाय से पंगा लेकर के बताओ तो तलवारें निकल आएंगी तलवारें। इसलिए उनको लेकर फिल्म के टाइटल नहीं बनते।' 

'कुछ लोग इसे लव जिहाद या इस्लामिक फंडिंग का नाम दे रहे हैं। हो सकता है और नहीं भी हो सकता है। फिल्मों में 40 साल बिताकर इतना तो दावे के साथ कह सकता हूं हर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म को हिट देखना चाहता है। इसलिए ऐसे पैंतरे लाता है। लक्ष्मी बॉम्ब उन्हीं में से एक है डिफ्यूज करो इसे।' आपको बता दें, अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम बदलने का फैसला प्रोड्यूसर्स ने 29 अक्टूबर को ही लिया। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। ये फिल्म 9 नवंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नीप्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी। इस फिल्म की निर्माता शबीना खान हैं। यह मूवी तमिल हॉरर फिल्म 'मुनी 2 : कंचना' की हिंदी रीमेक है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement