दुनिया के मशहूर राइटर पाउलो कोएलो ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'कामयाब' देखकर एक्टर को शुक्रिया कहा है। साथ ही ब्राजील यानी अपने देश से जुड़ा एक दुखदायी किस्सा भी सुनाया है। शाहरुख खान की फिल्म 'कामयाब' में संजय मिश्रा ने लीड रोल निभाया है, ये एक ऐसे कैरेक्टर एक्टर की कहानी है जिसने 500 फिल्में कर ली हैं लेकिन ज्यादातर लोग उसका नाम नहीं जानते हैं हां उसके निभाए कैरेक्टर का नाम जरूर जानते हैं।
हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी 'कामयाब' 3 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। मशहूर राइटर पाउलो कोएलो ने फिल्म देखी और कामयाब का पोस्टर पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा- ''शाहरुख, प्रोड्यूसर्स आपको फिल्म के पहले फ्रेम में थैंक यू कहते हैं, इसलिए मैं भी कह रहा हूं। दो दिन पहले महान ब्राजीलियन एक्टर फ्लैवियो मिग्लेशियो ने खुदकुशी कर ली और वो एक नोट छोड़कर गए, जिसमें उन्होंने बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री अपने कलाकारों के साथ कैसा बर्ताव करती है। इस फिल्म (कामयाब) को कॉमेडी कहा जा रहा है लेकिन ये तो कला की ट्रैजडी है। ''
जवाब में शाहरुख खान ने लिखा है- 'जब यह फिल्म फेस्टिवल्स में घूम रही थी, तब मैंने इसे देखा। इसने रेड चिलीज़ की पूरी टीम के दिल को छू लिया। ययह दुखद सत्य है कि कैरेक्टर एक्टर को भुला दिया जाता है। अपना ध्यान रखिए दोस्त, सुरक्षित और स्वस्थ रहिए।'
‘कामयाब’ सुधीर नाम के साइड एक्टर की कहानी है, जो 499 फिल्मों में काम कर चुका है और अब उसे अच्छी 500वीं फिल्म की तलाश है। हालांकि एक्टिग की वजह से उसका परिवार बिखर गया है और एक स्कैंडल के बाद वो फिल्मों से दूर हो जाता है। वो चाहता है कि लोग उसे भूले ना और वो 500वीं फिल्म ऐसी करना चाहता है जो उसके करियर की बेस्ट फिल्म हो। फिल्म में सुधीर का रोल संजय मिश्रा ने किया है। फिल्म का निर्देशन‘अमदाबाद मा फेमस’ नाम की गुजराती फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले फिल्ममेकर हार्दिक मेहता ने किया है। फिल्म काफी समय से बनकर तैयार थी लेकिन रिलीज नहीं हो पा रही थी जिसके बाद शाहरुख खान ने यह फिल्म देखी और उनकी कंपनी रेड चिलीज प्रेज़ेंटर के तौर पर जुड़ गई और 6 मार्च को फिल्म थियेटर में रिलीज हुई। फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यूज मिले अगर आपने यह फिल्म ना देखी हो तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।