Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान ने पेश की आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' की पहली झलक, लिखा- 'ये कॉमेडी थोड़ी डार्क है...'

शाहरुख खान ने पेश की आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' की पहली झलक, लिखा- 'ये कॉमेडी थोड़ी डार्क है...'

शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने पहली बार गौरी शिंदे की 'डियर जिंदगी' में साथ काम किया था, लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 01, 2021 14:46 IST
shahrukh khan Unleashing Darlings first video
Image Source : INSTAGRAM: ALIA BHATT/SRK शाहरुख खान ने पेश की 'डार्लिंग्स' की पहली झलक
'डियर जिंदगी' के बाद शाहरुख खान और आलिया भट्ट इस बार 'डार्लिंग्स' के साथ मां-बेटी की एक मजेदार कहानी को बयां करने के लिए साथ आ रहे हैं, लेकिन अभिनेता इस बार एक निर्माता का पदभार संभाल रहे हैं। वहीं, आलिया भी फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। किंग खान ने इस मूवी की पहली झलक शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक छोटा-सा वीडियो शेयर कर फिल्म से जुड़ी जानकारी दी है। 
 
'डार्लिंग्स' की पहली झलक साझा करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा- 'जिंदगी कठिन है डार्लिंग्स, इसलिए तुम दोनों भी। इस दुनिया में डार्लिंग्स से रूबरू करा रहे हैं। सावधानी उचित है। पीएस: ये कॉमेडी थोड़ी डार्क है।' इस वीडियो में ये भी लिखा है- 'औरतों का अपमान करना आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारिक हो सकता है।'
 
 
 
इस फिल्म को शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज और एटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं। इसमें आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू नज़र आएंगे। मूवी को जसमीत के रीन डायरेक्ट करेंगी, जबकि प्रोड्यूसर गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा हैं।  
 
जसमीत ने कहा, "आलिया और शेफाली एक मां-बेटी की अद्भुत जोड़ी और प्रतिभाशाली विजय (वर्मा) और रोशन (मैथ्यू) के साथ हम एक ड्रीम कास्ट और परफेक्ट पाट्नर्स में मिले हैं। अब मैं बेसब्री से शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही हूं।"
 
शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने पहली बार गौरी शिंदे की 'डियर जिंदगी' में साथ काम किया था, लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी। अभी कुछ समय पहले ही आलिया को इसकी कहानी सुनाई गई थी। एक सूत्र ने बताया, "उन्हें यह बेहद पसंद आई और उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी।"
 
 
डार्लिग्स की अभिनेत्री और निर्माता आलिया भट्ट ने कहा, "मैं डार्लिग्स के लिए उत्साहित हूं, यह ह्यूमर और डार्क कॉमेडी के साथ एक मनोरंजक कहानी है। मैं बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म डार्लिग्स को लेकर प्रसन्न हूं, मेरे पसंदीदा शाहरुख खान और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ कॉलेब्रेशन ने इसे और भी विशेष बना दिया है।"
 
'डार्लिग्स' के साथ जसमीत के रेने बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही हैं, जिन्होंने कई फिल्मों पर एसोसिएट डायरेक्टर और चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है और 'फोर्स 2', 'फन्नी खान' व 'पति पत्नि और वो' जैसी फिल्में लिख चुकी हैं। कहा जा रहा है कि यह मां-बेटी की एक प्यारी सी जोड़ी के बारे में एक अजीब कहानी है, जो जिंदगी में पागलपन से भरपूर परिस्थितियों से होकर गुजरती हैं, जिसे पर्दे पर आलिया और शेफाली ने निभाया है।
 
सूत्र ने कहा, "यह मुंबई में एक मध्यम वर्गीय परिवार के जीवन पर आधारित है, जिसमें दो महिलाओं के जीवन को दर्शाया गया है, जहां उन्हें असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्यार मिल जाता हैं।
 
सूत्र बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग 2021 की पहली तिमाही में ही शुरू की जाएगी। फिल्म को इस साल रिलीज किए जाने की भी बात चल रही है। प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है और टीम मुंबई में बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने की तैयारी में है।
 
(IANS इनपुट के साथ) 
 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement