Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'दीवाना' से डेब्यू करने वाले शाहरुख खान ने अपने पहले को-स्टार ऋषि कपूर को दी श्रद्धांजलि

'दीवाना' से डेब्यू करने वाले शाहरुख खान ने अपने पहले को-स्टार ऋषि कपूर को दी श्रद्धांजलि

शाहरुख खान ने 'दीवाना' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें ऋषि कपूर और दिव्या भारती ने भी अहम रोल निभाया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 30, 2020 23:44 IST
Rishi kapoor
Image Source : INSTAGRAM ऋषि कपूर के निधन के बाद शाहरुख खान ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद गुरुवार की सुबह अंतिम सांस ली। ये खबर मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने अपनी संवेदना व्यक्त की। शाहरुख खान ने भी एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऋषि संग अपनी फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है। 

शाहरुख खान ने पोस्ट में लिखा, 'सिनेमा की दुनिया में एंट्री लेते वक्त मैं अपने लुक को लेकर बहुत ही इन्सिक्योर था और खुद को कम प्रतिभाशाली महसूस कर रहा था। असफल होने से मतलब नहीं था, क्योंकि अगर मैं फेल हो भी जाता, तो भी सबसे महान अभिनेता के साथ काम कर चुका होता, जिसे मैं जानता था- ऋषि साहेब।'

शाहरुख ने आगे लिखा, 'शूट के पहले दिन पैकअप होने के बाद वो मेरे सीन के खत्म होने तक बैठे रहे। फिर अपने चेहरे पर मुस्कान लाते हुए कहा कि यार तुझमें एनर्जी बहुत है। इस दिन ही मैं खुद में एक्टर बन गया था। कुछ महीने पहले जब मैं उनसे मिला तो मुझे उस फिल्म में स्वीकार करने के लिए धन्यवाद कहा। उन्हें अंदाजा भी नहीं है कि उन्होंने मुझे कितना प्रोत्साहित किया। मैं उन्हें बहुत चीजों के लिए याद करूंगा, लेकिन सबसे ज्यादा उनका सिर पर हाथ थपथपाना मिस करूंगा और उसे अपने दिल में 'आशीर्वाद' के तौर पर हमेशा रखूंगा, जिसने मुझे आज, जो मैं हूं, वो बनाया। हम आपको बहुत याद करेंगे.. हमेशा।'

बता दें कि 'दीवाना' (1992) शाहरुख खान की डेब्यू मूवी थी, जिसमें ऋषि कपूर और दिव्या भारती थे। इसके बाद शाहरुख ने ऋषि संग 'जब तक हैं जान' (2012) फिल्म में काम किया। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement