Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान को Excellence In Cinema Award से किया जाएगा सम्मानित, कब और कहां जानने के लिए पढ़ें ये खबर

शाहरुख खान को Excellence In Cinema Award से किया जाएगा सम्मानित, कब और कहां जानने के लिए पढ़ें ये खबर

शाहरुख खान पिछले साल 'ज़ीरो' फिल्म में नज़र आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख अब 'डॉन' की तीसरी सीरीज में एक्टिंग करते दिखाई देंगे।

Edited by: IANS
Updated : August 05, 2019 20:14 IST
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

मेलबर्न: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान को 8 अगस्त को मेलबर्न के 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। शाहरुख को लिंडा डेसाऊ पुरस्कृत करेंगी। वह विक्टोरिया की 29वीं राज्यपाल के रूप में शपथ लेने वाली पहली महिला हैं। यहां के पलास थिएटर में समारोह आयोजित होगा।

शाहरुख समारोह के मुख्य अतिथि भी हैं। साल 2019 में इस कार्यक्रम का थीम साहस है। इस अवार्ड के जरिए आयोजक भारतीय सिनेमा में शाहरुख के योगदान को सम्मानित करेंगे।

ये भी पढ़ें: आर्टिकल 370 पर कंगना रनौत ने पीएम नरेंद्र मोदी का खुलकर किया समर्थन, लिखा- वो मिस्टर मोदी ही हैं जो...

90 के दशक से 'दीवाना' 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 'माय नेम इज खान' जैसी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करने वाले शाहरुख ने कहा, "मैं इस सम्मान के लिए विनम्र और आभारी हूं। मेलबर्न में सिनेमा का जश्न मनाने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से आ रहे मेरे सभी साथी व उद्योग के सदस्यों के साथ मंच और पोडियम साझा करना एक शानदार अनुभव होगा।"

इसके साथ ही अभिनेता ने कहा, "आईएफएफएम द्वारा नियोजित शानदार शाम में मैं माननीय लिंडा डेसाऊ से मिलने के लिए उत्सुक हूं।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछले साल 'ज़ीरो' फिल्म में नज़र आए थे। इसमें कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में थीं। हालांकि, ये मूवी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख अब 'डॉन' की तीसरी सीरीज में एक्टिंग करते दिखाई देंगे। 

Also Read:

कश्मीर में तनाव के बीच बॉलीवुड ने दिये ऐसे रिएक्शन, अनुपम खेर और मोहित रैना ने किए ये ट्वीट

Article 370 हटने पर फूटा पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का गुस्सा, अन्य पाक सेलेब्स ने दिए ये रिएक्शन

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement