Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO: शाहरुख खान ने जन्मदिन पर फैंस के लिए शेयर किया प्यार भरा ये वीडियो मैसेज, हो रहा वायरल

VIDEO: शाहरुख खान ने जन्मदिन पर फैंस के लिए शेयर किया प्यार भरा ये वीडियो मैसेज, हो रहा वायरल

फैंस और सिनेमाजगत के सितारों की बर्थडे विशेज के बाद शाहरुख खान ने कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 02, 2020 22:57 IST
Shahrukh Khan
Image Source : TWITTER/SHAHRUKH KHAN Shahrukh Khan 

बॉलीवुड के किंग खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख खान के जन्मदिन पर ना केवल फैंस बल्कि सेलिब्रिटीज भी लगातार सुबह से सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई संदेश भेजकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। अपने फैंस और सिनेमाजगत के सितारे की बर्थडे विशेज के बाद शाहरुख खान ने कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में किंग खान अपने सभी चाहने वालों के लिए एक प्यार भरा वीडियो मैसेज दे रहे हैं। इसके साथ ही सभी को तहे दिल से धन्यवाद कह रहे हैं। 

Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के बर्थडे पर सेलेब्स ने लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर यूं किया विश

वीडियो शेयर करते हुए किंग खान ने कैप्शन में लिखा- 'आप सभी का शुक्रिया। जल्द ही मिलेंगे...सुरक्षित रहिए..ढेर सारा प्यार।' इसके साथ ही शाहरुख खान वीडियो में कह रहे हैं- 'आप सभी की शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से शुक्रिया। खास तौर पर एसआरके यूनिवर्स, टीम एसआरके, एसरआरके चेन्नई एफसी, एसरआरे वॉरियर्स, एसरआरके फैन एसोसिएशन और सभी को बहुत बहुत थैंक्यू।' 

किंग खान वीडियो में आगे कह रहे हैं- 'इस मुश्किल वक्त में बहुत सारे लोग ब्लड डोनेट कर रहे हैं और कई और तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं। ये बहुत ही अच्छा काम है। हमेशा इसी तरह से लोगों की मदद करिए और चारों तरफ प्यार फैलाइए। जन्मदिन की बधाई देने के लिए धन्यवाद। ढेर सारा प्यार।' 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail