Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पठान' की शूटिंग का वीडियो हुआ लीक, शाहरुख खान कार पर स्टंट करते आए नज़र

'पठान' की शूटिंग का वीडियो हुआ लीक, शाहरुख खान कार पर स्टंट करते आए नज़र

ये वीडियो इंटरनेट पर लीक हुए हैं। शाहरुख पहले कार पर खड़े नज़र आ रहे हैं। उनके आसपास पूरी टीम मौजूद है। इसके बाद कुछ ही पलों में वो कार पर फाइट सीन करते दिखाई देते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 12, 2021 11:01 IST
pathan shooting video leaked car stunt fight scene in dubai
Image Source : INSTAGRAM: ANWARALIUSMANI46 शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की शूटिंग का वीडियो हुआ लीक

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान 'पठान' फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। वो इस समय दुबई में इस मूवी की शूटिंग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो चलती कार की छत पर खड़े होकर स्टंट करते नज़र आ रहे हैं। 

ये वीडियो इंटरनेट पर लीक हुए हैं। शाहरुख पहले कार पर खड़े नज़र आ रहे हैं। उनके आसपास पूरी टीम मौजूद है। इसके बाद कुछ ही पलों में वो कार पर फाइट सीन करते दिखाई देते हैं। 

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की नई मिरर सेल्फी हुई वायरल, यहां देखें

आपको बता दें कि शाहरुख खान की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वो 'जीरो' के बाद स्क्रीन पर नज़र आएंगे। 2018 में रिलीज हुई इस मूवी में वो अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ दिखाई दिए थे।  

कैमियो में नज़र आएंगे सलमान 

बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग की। फिल्म में सलमान एक अतिथि भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण ‘यश राज फिल्म्स’ के बैनर तले किया जा रहा है और इसके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। सलमान 'जीरो' में भी बतौर गेस्ट नज़र आए थे। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement