Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान का नया एड हुआ वायरल, जानिए किस वजह से बालकनी से नीचे फेंक दिया फोन

शाहरुख खान का नया एड हुआ वायरल, जानिए किस वजह से बालकनी से नीचे फेंक दिया फोन

शाहरुख खान का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बालकनी से फोन फेंकते नज़र आ रहे हैं। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया, इस वीडियो में जानिए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 23, 2021 14:50 IST
shahrukh khan new advertisement for disney plus hotstar ott debut watch
Image Source : INSTA: IAMSRK शाहरुख खान का नया विज्ञापन हुआ वायरल 
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं। SRK इन दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार के विज्ञापनों में नज़र आ रहे हैं, जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नज़र आएंगे। अब उनका नया एड वायरल हो रहा है, जिसमें वो मनचाहा जवाब नहीं मिलने पर बालकनी से अपने सेक्रेटरी का फोन फेंकते नज़र आ रहे हैं। ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
शाहरुख खान पिछले विज्ञापनों की कड़ी की आगे बढ़ाते हुए नए एड में नज़र आ रहे हैं। इसमें वो राजेश जैस के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार को लेकर बात करते दिखाई दे रहे हैं। वो फैन का आभार व्यक्त करते हुए अपने सेक्रेटरी से पूछते हैं- 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार से कॉल आया?' जिसके बाद उनके सेक्रेटरी जवाब देते हैं- 'नहीं आया।' ये सुनकर SRK आगे बोलते हैं- 'तुमने कॉल किया।' फिर सेक्रेटरी बोलते हैं- 'किया था, लगा नहीं। उठाया नहीं। बिजी होंगे ना।' फिर सेक्रेटरी के फोन पर एक मैसेज आता है और वो कहते हैं कि अरे उन्हीं का मैसेज है सर, ये सुनकर शाहरुख बोलते हैं- 'मूवी या शो?' लेकिन ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार को सब्सक्राइब करने के लिए साधारण मैसेज होता है, जिसके बाद शाहरुख गुस्से में फोन बालकनी से नीचे फेंक देते हैं। 
 
 
 
इस वीडियो को देखने के बाद शाहरुख के फैंस बेहद उत्साहित हैं। यूजर्स कई कमेंट्स कर रहे हैं। उनका कहना है कि शाहरुख को स्क्रीन पर देखने का अब और इंतजार नहीं होता। वहीं, किसी ने रिक्वेस्ट की है कि शाहरुख जल्दी से अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करें।  
 
बता दें कि शाहरुख आखिरी बार साल 2018 में सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आए थे। उन्हें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ 'जीरो' फिल्म में देखा गया था, जहां उन्होंने बौने का किरदार निभाया था। इस मूवी के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं। 
 
 
 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement