कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है, जबकि लोगों से मास्क पहनने और घरों में रहने की अपील की जा रही है। इस बीच मुंबई पुलिस ने इसे रोचक बनाने के लिए शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' का सहारा लिया है, जो काफी मजेदार है।
दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' में कॉलेज के स्टूडेंट्स एक प्रोफेसर के थूककर बोलने की आदत से परेशान होते हैं। कोई मास्क पहनकर बचने की कोशिश करता है तो कोई टीशर्ट से अपना मुंह ढक लेता है, लेकिन शाहरुख खान अलग ही अंदाज में स्टंट करते दिखाई देते हैं।
मुंबई पुलिस ने इसी सीन को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, 'शाहरुख खान को अब ऐसे स्टंट करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मास्क है ना।'
इसके बाद मुंबई पुलिस ने इसी फिल्म के एक और सीन को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'प्रोफेसर के एनकाउंटर से बचने के लिए ये क्लास (लगभग सभी बच्चे) शाहरुख खान से पाठ सीखने को तत्पर थे। #MaskHaiNa'
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने शाहरुख की दूसरी फिल्म का सीन शेयर करते हुए लिखा है कि शाहरुख हाथ मिलाने से भी बच रहे हैं।