27 दिनों के बाद आखिरकार हाई प्रोफाइल मुंबई ड्रग्स केस में आर्यन खान को बेल मिल गई। आर्यन खान को बेल बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली। जैसे ही कोर्ट से बेल ग्रांट हुई तो वैसे ही सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल होने लगी। जिसके बाद बॉलीवुड से लेकर शाहरुख खान के फैंस का सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया। इस बीच शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी का रिएक्शन भी सामने आया, जो कि लोगों का ध्यान खींच रहा है।
आर्यन खान को बेल मिलते ही शाहरुख खान की तस्वीर वायरल, वकील सतीश मानशिंदे और लीगल टीम के साथ दिखे खुश
पूजा ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की जिसमें आर्यन खान के बेल मिलने पर खुशी जाहिर की। पूजा ने इस पोस्ट में लिखा- 'भगवान है...आप सभी लोगों के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया। सच की जीत होती है।' इस पूरे केस में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी कथित तौर पर आर्यन और खान परिवार के बीच मध्यस्थ के रूप में काम कर रही थीं।
Aryan Khan Gets Bail: आर्यन खान को बेल मिलते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़, जानें किसने क्या कहा
पूजा 2012 से SRK की मैनेजर हैं और उन्हें कई बार स्पॉट किया गया है। खबरों की मानें तो पूजा 8 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर सुनवाई के दौरान कोर्ट के अंदर मौजूद थीं। आर्यन खान की बेल की खबर आने के बाद फैंस खुशी से झूम रहे हैं। यहां तक कि भारी संख्या में फैंस किंग खान के घर मन्नत के बाहर पहुंचे और पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर की। खास बात है कि फैंस मन्नत के बाहर हाथ में पोस्टर लिए हुए भी नजर आए। इन पोस्टर्स में लिखा है- 'वेलकम होम प्रिंस आर्यन।'