Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रेलवे स्टेशन पर मां के मृत शरीर के साथ बिलख रहे बच्चे के लिए फरिश्ता बने शाहरुख खान

रेलवे स्टेशन पर मां के मृत शरीर के साथ बिलख रहे बच्चे के लिए फरिश्ता बने शाहरुख खान

शाहरुख ने लिखा- ''इस नन्हे बच्चे से हमें मिलाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वह माता-पिता के सबसे दुर्भाग्यपूर्ण नुकसान से निपटने की शक्ति पाए। मुझे पता है कि यह कैसा लगता है ... हमारा प्यार और समर्थन आपके साथ है।टट

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 01, 2020 17:13 IST
shah rukh khan
Image Source : TWITTER- @IAMSRK रेलवे स्टेशन पर मां के मृत शरीर के साथ बिलख रहे बच्चे के लिए फरिश्ता बने शाहरुख खान

हाल ही में मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन से एक प्रवासी मजदूर के बच्चे का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना ने देश को हिलाकर रख दिया था। इस वीडियो के बाद, शाहरुख खान और उनके मीर फाउंडेशन ने बच्चे की मदद की और आर्थिक सहायता की पेशकश की है, जिसकी अब दादा-दादी द्वारा देखभाल की जाएगी। मीर फाउंडेशन ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। मीर फाउंडेशन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करते हुए लिखा है-  Meer Foundation उन सभी का शुक्रगुज़ार है जिन्होंने इस बच्चे तक पहुँचने में हमारी मदद की, जिसके दिल को दहला देने वाला वीडियो सामने आया था जिसमें वो अपनी मृत मां को जगाने की कोशिश कर रहा था। अब हम उसका समर्थन कर रहे हैं और वह अपने दादा की देखरेख में है।

शाहरुख खान ने भी वीडियो रीट्वीट किया है और लिखा है- ''इस नन्हे बच्चे से हमें मिलाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वह माता-पिता के सबसे दुर्भाग्यपूर्ण नुकसान से निपटने की शक्ति पाए। मुझे पता है कि यह कैसा लगता है ... हमारा प्यार और समर्थन आपके साथ है।''

हाल ही में बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बच्चा अपनी मृत माँ को जगाने की कोशिश कर रहा था अरविना खातून नाम की 35 साल की महिला प्लेटफॉर्म पर मृत अवस्था में थी, पास में सामान से भरे दो बैग रखे हुए थे। महिला और उसके दो छोटे बच्चे 25 मई को अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए थे। कहा जा रहा है भूख की वजह से महिला का निधन हो गया था। ऐसे में शाहरुख खान उस बच्चे के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं।

शाहरुख खान इस कठिन समय में देश के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में, कोलकाता अम्फान चक्रवात से प्रभावित हुआ था और शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मिलकर  अम्फान प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। 

शाहरुख खान की समूह कंपनियां कोलकाता नाइट राइडर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज वीएफएक्स ने कोविड-19 की लड़ाई में प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी और सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हुए कई पहल की घोषणा की थी। अभिनेता ने महाराष्ट्र में फ्रंटलाइन मेडिकल स्टाफ के लिए 25,000 पीपीई किट भी प्रदान की है जो इस वक़्त राज्य में कोरोना वायरस महामारी को रोकने की लड़ाई लड़ रहे है।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement