पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी ने इस लड़ाई में अपना योगदान देते हुए मुंबई में स्थित चार मंजिला इमारत को बीएमसी को देने की पेशकश की थी, जिसके बाद पूरे ऑफिस को क्वारंटीन जोन में बदल दिया गया है। गौरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के इलाज के लिए वहां किस प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं।
गौरी खान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, '#GauriKhanDesign ने इस कार्यालय का नवीनीकरण किया... एक क्वारंटीन जोन, जो जरूरतमंदों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करेगा। हमें #Covid19 के खिलाफ इस लड़ाई में साथ खड़े होना चाहिए और मजबूत होना चाहिए।'
इस वीडियो में दिखाया गया है कि ऑफिस के अंदर बेड लगाए गए हैं। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के सामने अपनी चार मंजिला निजी कार्यालय की पेशकश की थी, ताकि इस जगह का सदुपयोग महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को क्वारंटाइन में रखने के लिए किया जा सके।
इससे पहले भी शाहरुख कोविड-19 से इस जंग में सरकार की मदद करने के एक आर्थिक अनुदान दे चुके हैं।
शाहरुख आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के माध्यम से पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध रहे। इसके अलावा अपने फिल्म प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के माध्यम से वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में भी अपना सहयोग देंगे।
अभिनेता ने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और श्रमिकों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) देने का भी संकल्प लिया है।
शाहरुख के मीर फाउंडेशन ने फाउंडेशन एक साथ के साथ मिलकर मुंबई में कम से कम एक महीने के लिए 5500 से अधिक परिवारों को रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरी खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराएगी। मीर फाउंडेशन सुविधाओं से वंचित लोगों और दिहाड़ी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोटी फाउंडेशन के साथ भी सहयोग कर रहा है।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)