Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस फिल्म के सेट पर ठनी थी सनी देओल और शाहरुख खान के बीच खुन्नस, करण देओल के चलते मिटेंगी दूरिया

इस फिल्म के सेट पर ठनी थी सनी देओल और शाहरुख खान के बीच खुन्नस, करण देओल के चलते मिटेंगी दूरिया

कई सालों बाद पिघले सनी देओल और शाहरुख खान के तल्ख रिश्ते, करण देओल बने वजह, Shahrukh Khan congratulate karan deol and sunny deol on pal pal dil ke pass

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 06, 2019 11:42 IST
pal pal dil ke paas
Image Source : GOOGLE pal pal dil ke paas

फिल्म डर Darr के बाद सनी देओल Sunny Deol और शाहरुख खान shahrukh Khan के बीच रिश्ते इतने तल्ख हो गए थे कि दोनों के बीच 16 सालों तक कोई बात नहीं हुई। लेकिन रिश्तों पर जमी बर्फ अब सनी देओल के बेटे करण देओल Karan Deol के चलते पिघल रही है। करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास Pal Pal dil ke paas का पोस्टर रिलीज होने पर शाहरुख खान ने न केवल करण को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी बल्कि सनी देओल के निर्देशन की भी जमकर तारीफ की।

आपको बता दें कि हाल ही में सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास का पोस्टर रिलीज हुआ था। इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है। पोस्टर रिलीज होने के बाद बॉलीवुड के सभी बड़े सेलेब्रिटीज ने करण और  सनी को बधाई दी थी। इन्हीं बधाइयों में एक बधाई शाहरुख खान की तरफ से थी। 

शाहरुख खान ने ट्वीट किया - 'क्या शानदार टीजर है, एक प्यारी फिल्म के लिए करण और सहर को शुभकामनाएं, सनी देओल ने इस फिल्म को दिल और आत्मा से बनाया है, इस फिल्म की पूरी टीम को ढेर सारा प्यार.'

शाहरुख के ट्वीट के बाद उम्मीद है कि सनी और शाहरुख के बीच के रिश्ते फिर एक बार सामान्य और शायद गर्मजोशी से भरे हो जाएं जैसे डर से पहले थे। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement