बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में अपना योगदान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उन्होंने कहां-कहां डोनेशन दिया है। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं और बच्चों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए अपनी चार मंजिला ऑफिस की इमारत भी दे दी है। अब इस पर एक फैन ने सवाल पूछा है कि उन्होंने पीएम केयर फंड में कितना डोनेट किया है, जिस पर एक्टर ने जवाब दिया है।
दरअसल, शाहरुख खान ने #AskSRK के जरिए फैंस को सवाल पूछने का मौका दिया, जिसके तहत एक फैन ने ट्विटर पर पूछा, 'आपने पीएम केयर फंड में कितना डोनेट किया है?' इसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'रियली.. खंजाची है क्या?'
आर्थिक अनुदान दे चुके शाहरुख खान
बता दें कि शाहरुख कोविड-19 से इस जंग में सरकार की मदद करने के एक आर्थिक अनुदान दे चुके हैं। शाहरुख आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के माध्यम से पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध रहे। इसके अलावा अपने फिल्म प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के माध्यम से वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में भी अपना सहयोग देंगे।
अभिनेता ने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और श्रमिकों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) देने का भी संकल्प लिया है।
जरूरतमंदों को खिला रहे हैं खाना
शाहरुख के मीर फाउंडेशन ने फाउंडेशन एक साथ के साथ मिलकर मुंबई में कम से कम एक महीने के लिए 5500 से अधिक परिवारों को रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरी खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराएगी। मीर फाउंडेशन सुविधाओं से वंचित लोगों और दिहाड़ी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोटी फाउंडेशन के साथ भी सहयोग कर रहा है।
बीएमसी को दी चार मंजिला इमारत
शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के सामने अपनी चार मंजिला निजी कार्यालय की पेशकश कीं, ताकि इस जगह का सदुपयोग महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो को क्वारंटाइन में रखने के लिए किया जा सके।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)