नई दिल्ली:- शाहरुख खान और काजोल की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर में शाहरुख-काजोल के रोमांस की झलकियां बेहद खूबसूरत है। कह सकते हैं शाहरुख-काजोल की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाएगी। ट्रेलर की शुरुआत में ही शाहरुख खान बहुत रोमांटिक अंदाज में बोलते हुए नजर आते हैं, "दिल तो सबके पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नहीं होते।”
फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख का दोहरे चरित्र में दिखाया गया है। जहां एक तरफ वह अपने छोटे भाई वरुण धवन के लिए सीधे और शरीफ इंसान हैं वहीं दूसरी तरफ वह गुंड़ो की तरह मारपीट करते हुए और गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़े:- लगता है शाहरूख-काजोल सचमुच एक-दूसरे से प्यार करते हैं: वरुण
शाहरुख और वरुण को ऐसे भाई की तरह दिखाया गया है जो एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, जैसा कि किंग खान इस ट्रेलर में कहते हुए सुने जा सकते हैं, “बात जब भाई की होती है तो दिमाग नहीं सिर्फ दिल काम करने लगता है।” और दूसरी तरफ वरुण भी अपने बड़े भाई के लिए उस लड़की को छोड़ते हुए दिखाए गए है जिससे वह बेहद प्यार करते हैं क्योंकि उनके लिये भाई सबसे पहले हैं।
ट्रेलर में शाहरुख काफी फिट नजर आ रहे हैं और उन्हें देखकर बिल्कुल नहीं कहा जा सकता कि वह 50 वर्ष के हो चुके हैं। वहीं काजोल भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
शाहरुख और काजोल 5 साल बाद फिर से इस फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं और अब भी उनका वैसा ही रोमांस यहां देखने को मिल रहा है। लेकिन इनके रोमांस में इस बार कुछ ट्विस्ट भी दिख रहा है। ट्रेलर देखते हुए लगता है शाहरुख और काजोल को पहले एक दूसरे से प्यार होता है और फिर किसी वजह से ये दोनों अलग हो गए है और फिर से एक बार इनकी मुलाकात होती है।
अगली स्लाइड में देखिए 'दिलवाले' की तस्वीरें और शानदार की ट्रेलर:-