नई दिल्ली:- 'दिलवाले दुल्हानियां ले जाएंगे' ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन लगता है कि बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में इतनी फिल्में कर ली हैं कि अब उन्हें अपनी ये रोमांटिक फिल्म याद ही नहीं है। यहां तक काजोल को उन्हें इसके बारे में याद दिलाना पड़ रहा है।
दरअसल रोहित शेट्टी और उनकी आगामी फिल्म 'दिलवाले' की टीम ने फिल्म के इस खास मौके पर शाहरुख और काजोल की एक वीडियो बनाई है जिसमें काजोल उन्हें 'डीडीएलजे' के 20 साल पूरे होने की याद दिलाती हुई नजर आ रही हैं और शाहरुख ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें ये फिल्म याद ही नहीं है। इस बात पर काजोल जब उनसे गुस्सा हो जाती हैं तो किंग खान उसी फिल्म का एक डायलॉग सुनाकर उन्हें मनाते हैं।
इसे भी पढ़े:- शाहरुख-काजोल ने फिर से जिया 'डीडीएलजे' का यादगार लम्हा
इसके बाद शाहरुख अपनी इस रोमांटिक फिल्म का मजाक बनाते हुए भी नजर आते है। काजोल की टांग खींचते हुए उन्होंने कहा, "तुम उसी फिल्म की बात कर रही हो न जिसमें आखिर के सीन में तुम ट्रेन के कम्पार्टमेंट में जाने के बजाए हाथ फैलाकर मेरे पीछे-पीछे भाग रही होती हो।" वहीं काजोल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि "तुमसे भी ये नहीं हुआ की ट्रेन की चेन खींच दे।"
शाहरुख ने यह भी बताया कि आज तक लोग उनसे पूछते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर ने आपसे ऐसा सीन क्यों करवाया। मजाक और मस्ती के बीच में दोनों ने 'डीडीएलजे' को इतना प्यार करने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया।
'दिलवाले दुल्हानियां ले जाएंगे' वर्ष 1995 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म को जितनी सराहना उस समय मिली थी उतना ही आज तक लोग इसे पसंद करते हैं।
मुबंई के सिनेमाघर मराठा मंदिर में आज तक यह फिल्म हर दिन दिखाई जाती है। पिछले साल 12 दिसंबर को मराठा मंदिर में इस फिल्म ने 1,000 सप्ताह पूरे किए थे। फिल्म में शाहरुख और काजोल के अलावा अमरीश पूरी, फरीदा जलाल, मंदिरा बेदी और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
अगली स्लाइड में देखें कैसे काजोल और शाहरुख उड़ा रहे हैं अपनी ही फिल्म का मजाक:-