Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आलिया निभा सकती हैं 'जब वी मेट' वाली गीत की भूमिका: शाहिद

आलिया निभा सकती हैं 'जब वी मेट' वाली गीत की भूमिका: शाहिद

नई दिल्ली: अभिनेता शाहिद कपूर का मानना है कि बॉलीवुड में अगर कोई अभिनेत्री है जो उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जब वी मेट' में उनकी पूर्व प्रेमिका करीना कपूर का प्रसिद्ध "गीत" का किरदार निभा

IANS
Updated : October 15, 2015 16:43 IST
आलिया निभा सकती हैं...
आलिया निभा सकती हैं 'जब वी मेट' वाली गीत की भूमिका: शाहिद

नई दिल्ली: अभिनेता शाहिद कपूर का मानना है कि बॉलीवुड में अगर कोई अभिनेत्री है जो उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जब वी मेट' में उनकी पूर्व प्रेमिका करीना कपूर का प्रसिद्ध "गीत" का किरदार निभा सकती है तो वो 'शानदार' की उनकी सह अभिनेत्री आलिया भट्ट हैं।

करीना ने इम्तियाज अली निर्देशित इस फिल्म में अपने अभिनय जीवन की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी थी जिसमें उन्होंने तेज और जिंदादिल पंजाबी लड़की की भूमिका निभाई थी।

विकास बहल की आगामी फिल्म के ट्रेलर में आलिया का किरदार एक मुखर, मजाकिया लड़की का है और उनकी भूमिका तथा गीत के किरदार में काफी तुलना की जा रही है।

इसे भी पढ़े:- VIDEO: शाहिद-आलिया को 'शाम शानदार' गाने में देख झूम उठेंगे आप

आलिया जब यहां फिल्म का प्रचार कर रही थीं तो उन्होंने कहा, मेरा किरदार आलिया, गीत जैसा नहीं है। आलिया बावली, सरल और प्यारी है। वह अपनी ही काल्पनिक दुनिया में रहती है। कोई समानता नहीं है।

उन्होंने कहा, मैं नहीं समझती हूं कि कोई उस किरदार को निभाने की कोशिश कर सकता है। वह कम से कम मेरे लिए तो प्रतिष्ठित किरदार है। शाहिद को छोड़कर जब वी मेट और शानदार में कोई समानता नहीं है।

हालांकि शाहिद का कुछ और ही सोचना है।

उन्होंने कहा, भविष्य में गीत या इस जैसा किरदार कोई निभा सकता है तो आलिया वो आप हो, क्योंकि आप उसकी तरह हो। आपकी ऊर्जा गीत से मिलती है।

फिल्म में शाहिद एक वेडिंग प्लानर जगजिंदर जोगिंदर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो आलिया की बहन की शादी समारोह का आयोजन कर रहे हैं।

इस फिल्म में शाहिद की सौतेली बहन सना कपूर भी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं जो फिल्म में दुल्हन का किरदार निभा रही हैं।

शाहिद और आलिया के अलावा फिल्म में पंकज कपूर, संजय कपूर, सना कपूर, सुषमा सेठ, दिलजीत दोसांज, शिबानी दांडेकर और अंजना सुखानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

शानदार 22 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।

अगली स्लाइड में देखे 'शानदार' का ट्रेलर:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement